परिजनों की डांट से नाराज होकर किशोरी पावर ग्रिड के ऊंचे टॉवर पर चढ़ी
परिजनों की डांट से नाराज होकर किशोरी पावर ग्रिड के ऊंचे टॉवर पर चढ़ी
सोनभद्र। परिजनों की डांट से नाराज होकर किशोरी पावर ग्रिड के ऊंचे टॉवर पर चढ़ी।
करीब 40 फीट ऊंचाई पर चढ़ी किशोरी ।
नीचे उतारने के लिए पुलिस व परिजन देर रात तक मशक्कत करते रहे।
जब भी कोई टॉवर पर चढ़ता तो किशोरी के और ऊपर जाने से लोग परेशान रहे।
सूचना पाकर एसओ आला अधिकारी मौके पर पहुंचे।
आनन-फानन सूचना देकर ग्रिड से आपूर्ति बंद कराई गई।
शाहगंज थाना क्षेत्र के सिद्धी गांव का मामला।
www.khabarjagat24.com
रिपोर्ट मनोज सिंह राणा