भुड़कुड़ा कोतवाली में आए 14 मामलों में से एक का भी मौके पर नहीं हो सका निस्तारण
भुड़कुड़ा कोतवाली में आए 14 मामलों में से एक का भी मौके पर नहीं हो सका निस्तारण
गाज़ीपुर जखनियां भुड़कुड़ा कोतवाली में समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जहां तहसीलदार लालजी की अध्यक्षता में कुल आई 14 शिकायतों में से मौके पर किसी का भी निस्तारण नहीं किया जा सका। सभी शिकायतें राजस्व विभाग की थीं। इस दौरान 3 मामलों में स्थलीय निरीक्षण के लिए राजस्व विभाग के कर्मचारियों के साथ पुलिसकर्मियों की टीम बनाकर भेजी गई। तहसीलदार ने राजस्व विभाग के कर्मचारियों से कहा कि गांव में राजस्व विभाग की जो भी शिकायतें आ रही हैं, मौके पर दोनों पक्ष के लोगों के बीच स्थलीय निरीक्षण कर उचित समझौता करवाया जाए। साथ ही गांवों की सरकारी जमीनों को अतिक्रमण मुक्त कराया जाए। इस मौके पर क्षेत्राधिकारी बलराम, कोतवाल तारावती आदि रहे।