September 18, 2024

अवैध रेत उत्खनन को लेकर ग्रामीणों ने एसपी को सौंपा ज्ञापन

0

अवैध रेत उत्खनन को लेकर ग्रामीणों ने एसपी को सौंपा ज्ञापन

अवैध रेत उत्खनन को लेकर ग्रामीणों ने एसपी को सौंपा ज्ञापन

छतरपुर जिले के गोयरा थाना अंतर्गत ग्राम रामपुर के रहवासियों ने आज बालू माफियाओं से परेशान होकर एसपी कार्यालय छतरपुर पहुंचकर न्याय की गुहार लगाते हुए ज्ञापन सौंपा ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा कि रामपुर से निकली केन नदी के समीप स्थित शासकीय भूमि पर कुछ राजनैतिक लोगों द्वारा रेत का अवैध उत्खनन कराया जा रहा है ग्रामीण मोहन लाल केवट ने बताया कि गांव की रामपुर घाट से लगी हुई चरनोई भूमि है जिसमें हम किसान अपने पालतू पशुओं को चराकर जीवन यापन करते चले आ रहे हैं लेकिन कुछ समय से राजनैतिक रसूख के चलते कुछ दबंग लोगों द्वारा रामपुर घाट पर रेत का अवैध उत्खनन कराया जा रहा है मना करने हम सभी लोगों को डराने-धमकाने का काम भी बालू माफियाओं द्वारा किया जा रहा है ग्रामीणों ने बताया कि गोयरा थाना में शिकायत दर्ज कराने पर कोई कार्यवाही नहीं हुई अतः रहवासियों ने बालू माफियाओं पर कार्यवाही करते हुए जान माल रक्षा की जाने की मांग की है ग्रामीणों ने कहा यदि रेत का अवैध उत्खनन बंद नहीं होता तो हम सभी मजबूरन भूख हड़ताल करने को बाध्य होंगे जिसकी जिम्मेवारी शासन प्रशासन की होगी।

 

www.khabarjagat24.com
रिपोर्ट उदय नारायण अवस्थी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चर्चित खबरे