भ्रस्टाचार की भेट चढ़ गया पार्क की दिवार, पहली बारिश भी नहीं झेल पाया
भ्रस्टाचार की भेट चढ़ गया पार्क की दिवार, पहली बारिश भी नहीं झेल पाया
सोनभद्र पंचायत पिपरी के वार्ड नंबर 7 में श्री कुबेर सिंह जी के मकान के सामने अंतरराष्ट्रीय तर्ज़ पर बना यह पार्क जिसका निर्माण करने वाले ठेकेदार बंधुओं को परमवीर चक्र से सम्मानित तो जरूर करना चाहिए
जिनके अथक प्रयास, कड़ी मेहनत और लगन से इसका पार्क का निर्माण कराया था परन्तु थोड़ी सी बारिश क्या हुई यह पार्क की दीवार ताश के पत्तों की तरह भरभराकर कर बिखर गई जिससे पार्क के बगल मे रहने वाले श्री मनोज मिश्रा जी का लाखो रुपये का भारी नुकसान हो गया और एक गरीब मजदूर का मिट्टी का मकान भी बह गया।
Www.khabarjagat24.com
रिपोर्ट मनोज सिंह राणा