बैजनाथ धाम के लिए रवाना हुआ कांवरियों का जत्था, जय भारत आर्ट ने की शरबत व प्याऊ की व्यवस्था
बैजनाथ धाम के लिए रवाना हुआ कांवरियों का जत्था, जय भारत आर्ट ने की शरबत व प्याऊ की व्यवस्था
सैदपुर। सावन के पवित्र माह में कांवरियों का जत्था बैजनाथ धाम के लिए रवाना हुआ। इस दौरान कांवरियों के लिए शरबत व निःशुल्क प्याऊ की व्यवस्था जय भारत आर्ट के तत्वावधान में की गई थी, जिसके वितरण आदि में सफल चिल्ड्रेन स्कूल के बच्चों ने भी सहयोग किया। नगर से बैजनाथ धाम के लिए पहला जत्था रवाना हुआ। सभी के लिए शरबत व प्याऊ का इंतजाम संस्था द्वारा किया गया। जत्था निकलकर बूढ़ेनाथ महादेव मंदिर पहुंचा और वहां से मां काली मंदिर पर पहुंचा। वहां से निजी साधन से बैजनाथ धाम के लिए रवाना हुआ। इस मौके पर विजय पाठक, जयशंकर सिंह, इश्तियाक खां, सुनील मंजीत, मनोज शर्मा, गोविंद अग्रवाल, मनेंद्र द्विवेदी, राहुल सिंह, दीपक मिश्र, गोलू मोदनवाल, धर्मेंद्र प्रसाद आदि रहे। अध्यक्ष अजय पाठक ने आभार ज्ञापित किया।