March 27, 2025

सन्त महात्मा अखाडो के पहल से ही महाकुम्भ पॉलिथिन प्लास्टिक मुक्त हो पायेगा – दुकानजी

0

सन्त महात्मा अखाडो के पहल से ही महाकुम्भ पॉलिथिन प्लास्टिक मुक्त हो पायेगा – दुकानजी

प्रयागराज,2025 का महाकुम्भ निर्विघ्न, सकुशल, सुरक्षित, स्वच्छ दिब्य भब्य रूप मे आयोजित के साथ ईस महाकुम्भ को एतिहासिक बनाने के लिये जो सन्त महात्माओ के लिये मिसाल बने बस मेला छेत्र मे होने वाले सन्त महात्मा अभी से एक संकल्प लेकर तिर्वेणी संगम पर पहुंचे अपने अखाडो के माध्यम से होने वाले रोज के भंडारो मे प्लास्टिक, पॉलिथिन, थर्मोकोल के बने किसी भी पात्र का प्रयोग नही करेगे और अपने भक्तो को जागरूक करेगे कि ईस महाकुम्भ की विशेषता रहेगी की पत्तल कागज के कप ग्लास कटोरी थाली और मिट्टी के कप प्याला कुल्हण का ही प्रयोग किया जायेगा जब सन्त महात्माओ की ईसे न ईस्तेमाल करने का आवाह्नन होगा तो लोगो मे एक अलग जागरूकता के साथ पूरा मेला छेत्र मुक्त होगा प्रयागराज मेला प्राधिकरण के मेला अधिकारी भी अगर ईस पर पूर्णत: जागरूक होगे तो ये महाकुम्भ एक अपनी अलग गरिमा बनाने मे सफल होगा जो पुरे विश्व के लिये ये महाकुम्भ प्रेणनादायक सिद्ध होगा वही प्रयागराज के मेला प्राधिकरण के पूर्व ब्रांड एंबेसडर मेला छेत्र को पूर्णतः पॉलिथिन प्लास्टिक थर्मोकोल के लिये विगत 30 वर्षो से अपने नये नये लिखे स्लोगन के परिधान पहनकर पॉलिथिन और गंगा को प्रदूषण से बचाए रखने के लिये घाटो पर घूम घूम कर जागरूक करते आ रहे जिसका बहुत असर दिखाई पडा बस मेला प्राधिकरण अपने एजेडे के माध्यम से एक अभियान जागरूकता के माध्यम से करके एक नयी पहल की सुरूवात होगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *