राजधानी लखनऊ में चाइनीज सिगरेट की बड़ी खेप पकड़ी गई
राजधानी लखनऊ में चाइनीज सिगरेट की बड़ी खेप पकड़ी गई है।
लखनऊ में चाइनीज सिगरेट की बड़ी खेप पकड़ी गई है। राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) ने पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर तस्करी कर लाई जा रही सिगरेट और लाइटर से भरा ट्रक पकड़ा है। पकड़े गए चाइनीज और सिगरेट की कीमत करीब 50 लाख रुपए बताई जा रही है। DRI ने ट्रक को सीज कर दिया है।DRI सूत्रों के मुताबिक, सिगरेट लाइटर की खेप नेपाल के रास्ते बिहार के पटना तक लाई गई। इसके बाद इसे ट्रक में भरकर दिल्ली ले जाया जा रहा था। 20 जुलाई की रात में DRI को मुखबिर ने बताया कि चाइनीज सिगरेट और लाइटर से भरा एक ट्रक पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से होते हुए दिल्ली जा रहा है।जानकारी मिलते ही DRI की टीम ने पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर जाल बिछा दिया। लखनऊ बॉर्डर पर ट्रक को रोक तलाशी ली गई तो तस्करी का खुलासा हुआ।।
चाइनीज सिगरेट भारत में बैन है। सस्ती होने के कारण इसकी तस्करी की जाती है।DRI सूत्रों ने बताया, ट्रक 399 पैकेट मिले हैं। जिनमें सिगरेट लाइटर भरे हुए थे। इनकी कीमत 47 लाख 88 हजार रुपए है। दरअसल, विदेश व्यापार महानिदेशालय ने 20 रुपए से कम मूल्य के सिगरेट लाइटर को प्रतिबंधित किया है। महानिदेशालय की वेबसाइट के अनुसार ऐसा इसलिए किया गया ताकि भारतीय कंपनियों को बढ़ावा मिले।जिस ट्रक तस्करी का माल जा रहा था उसमें जीपीएस लगा था। ट्रक मूल रास्ते से अलग जाता दिखा तो ट्रक मालिक ने 112 पर इसकी सूचना दी। GPS की मदद से पुलिस की पीआरवी और चीता गोमती नगर स्थित DRI के दफ्तर तक पहुंच गई। तब पता चला कि मामला तस्करी का है।