December 4, 2024

एसपी के यहां होने वाली जनसुनवाई बनी और पारदर्शी, अब फरियादियों को 10 दिन में मिल सकेगा शिकायत से जुड़ा ठोस अपडेट

0

एसपी के यहां होने वाली जनसुनवाई बनी और पारदर्शी, अब फरियादियों को 10 दिन में मिल सकेगा शिकायत से जुड़ा ठोस अपडेट


गाजीपुर। जनसुनवाई को आसान व पारदर्शी बनाने की दिशा में गाजीपुर पुलिस ने बड़ा व सराहनीय प्रयास किया है। इसके लिए पुलिस अधीक्षक डॉ. ईराज राजा द्वारा आवेदक पर्ची में बड़ा बदलाव किया गया है। ये आवेदक पर्ची तीन प्रारूपों में रहेगी। जिसमें पहली पर्ची पुलिस कार्यालय रिकार्ड के लिये, दूसरी पर्ची सम्बन्धित थाना कार्यालय के लिए व तीसरी पर्ची आवेदक को दी जाएगी। आवेदक को दी जाने वाली पर्ची रिसीविंग के तौर पर होगी। प्रत्येक पर्ची पर यह विवरण अंकित है कि किसी शिकायत का 10 दिवस में निस्तारण न होने पर प्रत्येक कार्य दिवस में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे के बीच रिसीविंग पर्ची पर अंकित मोबाइल नंबर 7839864009 पर सम्पर्क करके या पुलिस कार्यालय में उपस्थित होकर अपनी शिकायत के निस्तारण की दिशा में की गयी कार्यवाही की जानकारी ली जा सकती है। एसपी के इस पहल से आमजन को ये राहत मिली है कि अब उनकी शिकायतें कहीं पड़ी नहीं रहेंगी, बल्कि उनका निस्तारण समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण तरीके से किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *