September 21, 2024

भाटी गैंग के शार्प शूटर को अरेस्ट करने गई STF व उप्र पुलिस टीम को झेलना पड़ा विरोध STF की गाड़ी तोड़ी फायरिंग के बीच पुलिस ने किया अरेस्ट बुलेट प्रूफ कार व असलहा बरामद

0

भाटी गैंग के शार्प शूटर को अरेस्ट करने गई STF व उप्र पुलिस टीम को झेलना पड़ा विरोध STF की गाड़ी तोड़ी फायरिंग के बीच पुलिस ने किया अरेस्ट बुलेट प्रूफ कार व असलहा बरामद

उप्र के नोएडा में सुंदर भाटी गैंग के सक्रिय सदस्य और शार्प शूटर दनकौर के गांव जुनेदपुर के मढैया निवासी संदीप नागर को पुलिस ने बीती देर रात ग्रामीणों के भारी विरोध के बीच गिरफ्तार कर लिया। संदीप को गिरफ्तार करने पहुंची विशेष कार्यबल (एसटीएफ) व UP पुलिस को ग्रामीणों की फायरिंग और पथराव का सामना करना पड़ा। विरोध कर रहे लोगों ने पथराव कर एसटीएफ की गाड़ी को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया और पुलिस बल पर फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग करते हुए पुलिस ने संदीप नागर को गिरफ्तार कर लिया। फायरिंग के दौरान पुलिसकर्मियों ने आसपास खेतों में छुपकर अपने आप को सुरक्षित किया। संदीप पर 30 से ज्यादा संगीन धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। इनमें हत्या, रंगदारी, वसूली, अपहरण आदि के मामले शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *