February 14, 2025

एकदिवसीय निरीक्षण में कौशांबी पहुंचे आईजी ने विभिन्न विभागों का किया निरीक्षण

0

एकदिवसीय निरीक्षण में कौशांबी पहुंचे आईजी ने विभिन्न विभागों का किया निरीक्षण

कौशाम्बी जिले में पहुंचे आईजी प्रयागराज जोन प्रेम गौतम ने जनपद के वार्षिक निरीक्षण के दौरान पुलिस लाइन्स कौशाम्बी में परेड की सलामी ली तथा परेड का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान आईजी ने परेड में उपस्थित समस्त पुलिसकर्मियों के टर्नआउट का अवलोकन किया एवं टोली वार ड्रिल व शस्त्राभ्यास की कार्यवाही करायी परेड के उपरान्त क्वार्टर गार्द पर सलामी ली गई तथा गार्द का निरीक्षण किया इसके बाद आईजी जोन ने कोखराज थाने का निरीक्षण किया जिसमें चौकीदारो को साफा व मिठाई वितरण किया और थाना परिसर में पौधा रोपड़ किया साथ मे रजिस्टर के रख रखाव सम्बन्धी जानकारी लिया एसओ कोखराज के कार्यों की सराहना की सस्त्र के रख रखाव की जानकारी ली तत्पश्चात पुलिस लाइन्स परिसर स्थित विभिन्न शाखाओं यातायात कार्यालय, प्रतिसार निरीक्षक कार्यालय, शस्त्रागार, परिवहन शाखा, पुलिस कैंटीन, डायल 112 व जिला नियन्त्रण कक्ष ) का निरीक्षण कर संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए । तद्उपरान्त पुलिस लाइन्स के बैरक, पुलिस पारिवारिक आवास व जिम का निरीक्षण किया गया एवं पुलिस कर्मियों के मेस का निरीक्षण कर साफ-सफाई व भोजन की गुणवत्ता को चेक किया गया । शौंचालय स्नानागार का निरीक्षण कर सम्बन्धित को साफ-सफाई हेतु निर्देश दिए गए
उन्होंने पुलिस लाइन्स परिसर में नवनिर्मित भवन का निरीक्षण कर कार्यदायी संस्था को निर्धारित अवधि में मानक अनुरुप गुणवत्तापूर्ण कार्य करने हेतु निर्देशित किया पुलिस लाइन्स परिसर में वृक्षारोपण कर पर्यावरण को हरा-भरा बनाए रखने का संदेश दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चर्चित खबरे