October 14, 2024

आसिया खान को चुनाव में स्तेमाल किया और फिर तीन तलाक

0

आसिया खान को चुनाव में स्तेमाल किया और फिर तीन तलाक

अलीगढ़ थाना छर्रा इलाके के सुनपहर एदलपुर निवासी आसिया खान ने अपने पति सेवानमियां उर्फ़ शानू खान पर बेहद ही गंभीर आरोप लगाया है।
आसिया खान ने बताया है कि उसने 26 अप्रैल 2024 लोकसभा चुनाव अलीगढ़ के मतदान में भारतीय जनता पार्टी को अपना वोट डाल दिया तो उसके पति ने उसको मौके पर ही तीन बार तलाक तलाक तलाक कहकर अपनी जिंदगी से बेदखल कर दिया। पीड़िता आसिया खान ने थाने में शिकायत की, लेकिन कोई वाज़िब कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई. तभी से पीड़िता दर-दर की ठोकने खाने को मजबूर है और न्याय के लिए भटक रही है।आसिया खान और उसकी मां सकीना ने शादी की पूरी कहानी पर नजर डाली तो मामला बेहद भी चौंकाने वाला और संवेदनशील सामने आया है. आसिया खान और उसकी मां सकीना बता रही है कि यह शुरुआत 7 अप्रैल 2021 से हुई थी. वह समय था जिला पंचायत चुनाव का. आशिया ने बताया है कि जिला पंचायत सदस्य वार्ड नंबर 45 पर महिला की बीसी टिकट डिक्लेअर हुई थी. सेवानमियां उर्फ़ शानू खान जो सपा नेता है, और उसको जिला पंचायत सदस्य को चुनाव लड़ना था। लेकिन शानू खान पठान होने के चलते जनरल में आता है।
इसीलिए धोखे से सेवानमियां उर्फ़ शानू खान ने उसके साथ 7 अप्रैल 2021 को निकाह किया और आसिया खान के नाम से सपा की टिकट लेकर चुनाव लड़ा. लेकिन उस चुनाव को सेवानमियां उर्फ़ शानू खान हार गया. केवल चुनाव लड़ने के लिए ही किया था निकाह आसिया खान ने बताया कि चुनाव की भाग दौड़ के बाद फ्री होने पर पता चला कि सेवानमियां उर्फ़ शानू खान पहले से शादीशुदा है एक बेटा भी है, लेकिन उसके साथ झूठ बोलकर चुनाव लड़ने के लिए ही निकाह किया गया था. तो इस पर आसिया ने ससुराल में आपत्ति जताई।लेकिन ससुरालीजन गुमराह करते रहे. इसके बाद उसके साथ अतिरिक्त दहेज की डिमांड शुरू हुई और अभद्रता, मारपीट की वारदात शुरू हो गई। आसिया खान ने बताया कि ऐसा चलते-चलते समय बीता और सेवानमियां उर्फ़ शानू खान ने मारपीट कर घर से निकाल दिया. जिसकी शिकायत पुलिस से की गई. लेकिन उसमें कोई कार्रवाई नहीं हुई. समय गुजरता गया, समय लोकसभा चुनाव 2024 का आया. आसिया खान ने बताया कि अलीगढ़ लोकसभा चुनाव के मद्देनजर 26 अप्रैल को वह क्षेत्र के बूथ से अपनी मां और भाई के साथ वोट डालकर लौट रही थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चर्चित खबरे