मनौती का सामान लेकर घर जा रहे युवक को बदमाशों ने घेरकर किया लहूलुहान, 10 हजार रूपए व मोबाइल छीनने का आरोप
मनौती का सामान लेकर घर जा रहे युवक को बदमाशों ने घेरकर किया लहूलुहान, 10 हजार रूपए व मोबाइल छीनने का आरोप
गाज़ीपुर सैदपुर थानाक्षेत्र के रावल स्थित रेलवे क्रासिंग पर मनबढ़ बदमाशों ने सामान लेकर घर जा रहे जीजा-साले की बाइक रोक ली और फिर साले को बांस-डंडे से मारपीट कर लहूलुहान करने के साथ ही कथित रूप से उसका मोबाइल व 10 हजार रूपए छीनकर फरार हो गए। घटना के बाद पीड़ित लहूलुहान हाल में कोतवाली पहुंचा और 2 नामजद व एक अज्ञात के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। करंडा के धरवां गांव निवासी 18 वर्षीय धर्मेंद्र कुमार पुणे में काम करता है और 4 दिन पूर्व ही लौटा है। उसके नाम की मन्नत थी, इसलिए परिजन बकरा चढ़ाना चाहते थे। उसी कार्यक्रम के लिए सामान की खरीददारी करने के लिए वो अपने जीजा मैनपुर निवासी धर्मपाल के साथ बाइक से सैदपुर आया था और वापिस जा रहा था। अभी वो रावल के रेलवे क्रासिंग पर पहुंचा ही था कि तभी एक बाइक से आए 3 बदमाशों ने उसे घेरकर रोक लिया और अभी वो कुछ समझ पाते, इसके पहले ही वो धर्मेंद्र पर बांस-डंडों से पिल पड़े और जीजा द्वारा बीच बचाव किए जाने के बावजूद लहूलुहान करके 10 हजार रूपए व उसका मोबाइल छीनकर फरार हो गए। पीड़ित ने थाने में आकर नागेंद्र उर्फ घंटू और खूंटा सहित एक अज्ञात के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। एसएसआई प्रताप ने कहा कि शिकायत दर्ज करके पुलिसकर्मियों को मौके पर भेजा गया है। जांच कराई जा रही है।