December 2, 2024

अनपरा बाजार में साडा की अनुमति बगैर बन रहे मकान को जेई ने चालान काटने के साथ नोटिस भेज निर्माण रोकवाया

0

अनपरा बाजार में साडा की अनुमति बगैर बन रहे मकान को जेई ने चालान काटने के साथ नोटिस भेज निर्माण रोकवाया

सोनभद्र। अनपरा नगर पंचायत के अनपरा बाजार में शक्ति नगर विकास प्राधिकरण के अनुमति लिए बगैर मानक विपरीत हो रहे मकान निर्माण को बाजार निवासी संजीव मदान द्वारा मिर्जापुर मंडल के मंडलायुक्त को रजिस्टर्ड पत्र भेजकर आरोप लगाने के बाद क्षेत्रीय जेई ने निर्माणकर्ता को नोटिस देने सहित चालान काटकर निर्माण रोकवा दिया।

साथ ही रेनुसागर चौकी में शिकायत पत्र दिया है। अनपरा बाजार वार्ड नं 18 बोस नगर मोहल्ला अनपरा बाजार संजीव मदान ने शक्ति नगर विषेश क्षेत्र विकास प्राधिकरण मिर्जापुर मंडल को रजिस्टर्ड डाक पत्र भेजकर आरोप लगाया है कि पड़ोसी महिपाल मित्तल ने सांडा विभाग से बीना अनुमति नक्शा पास कराये बहुमंजिला मकान का निर्माण किया जा रहा है। जिस कारण विभाग को राजस्व की क्षति हो रही है। निर्माण कार्य में भारी मशीनों द्वारा खुदाई करने से आस-पास के मकानों को नुक़सान सहित मानवीय जीवन को भी खतरा की आशंका जताई है। साडा अधिकारी छविनाथ मौर्य ने बताया मामला संज्ञान में आया है, आबादी क्षेत्र में साडा के अनुमति बगैर बहुमंजिला इमारत का निर्माण नहीं किये जाने दिया जायेगा। मकान निर्माण कराने वाले को नोटिस जारी कर निर्माण बंद करने का आदेश दिया गया है। क्षेत्रीय जेई अंशु गर्ग ने सेलफोन पर बताया मकान निर्माणकर्ता को नोटिस जारी कर चालान काट दिया गया है, कार्रवाई बीडीओ तय करेंगे रेनुसागर चौकी में शिकायत पत्र भी दे दिया गया है, कार्रवाई के लिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चर्चित खबरे