September 18, 2024

वन महोत्सव के अवसर पर राजकीय इंटर कालेज पिपरी के प्रांगण में एक पौधरोपण एवं पर्यावरण जगरूपता कार्यक्रम का आयोजन

0

वन महोत्सव के अवसर पर राजकीय इंटर कालेज पिपरी के प्रांगण में एक पौधरोपण एवं पर्यावरण जगरूपता कार्यक्रम का आयोजन


सोनभद्र, आज दिनांक 05/07/2024 को वन महोत्सव के अवसर पर राजकीय इंटर कालेज पिपरी के प्रांगण में एक पौधरोपण एवं पर्यावरण जगरूपता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे उप प्रभागीय वनाधिकारी पिपरी श्रीमती उषा जी द्वारा बच्चो में पौधरोपण के प्रति जागरूक किया गया , एवं 80 पौधों का रोपण कॉलेज प्रांगण में किया गया,जिसमे प्रधानाचार्य महोदय अनिल राम, एवं रेंजर पिपरी राघवेंद्र कुमार ने बच्चो को पौधरोपण के महत्व को बताया ,अध्यापगण राजेश यादव, जयगोविंद , सुबास एवं समस्त शिक्षक गण की सहभागिता रही एवं छात्र एवं छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भागीदारी कि,पिपरी के सभासदों शुभम यादव ,सुरेश चौरसिया,नीतीश(सर्प मित्र एवम सभासद) ,चंदन पांडेय आदि ने पौधरोपण किया और बच्चो का उत्साहवर्धन किया, पिपरी रेंज के कर्मचारी वन दरोगा श्री छोटेलाल,संजीव ,शैलेंद्र विमल ,एवं वन रक्षक मदन , रामफल,ओम सिंह, सोमारू आदि सहभागी रहे मंच का संचालन अशोक कुमार त्रिपाठी जी ने किया।

संवाददाता मनोज सिंह राणा सोनभद्र

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चर्चित खबरे