September 21, 2024

विक्ट्री परेड के दौरान 10 क्रिकेट प्रेमी हुए घायल

0

विक्ट्री परेड के दौरान 10 क्रिकेट प्रेमी हुए घायल


मुंबई टी20 वर्ल्ड कप जीतकर लौटी टीम इंडिया के स्वागत में मुंबई के मरीन ड्राइव पर विक्ट्री परेड का आयोजन हुआ, जिसमें लाखों की संख्या में क्रिकेट फैंस का हुजूम उमड़ा. जीत का यह जश्न कुछ फैंस के लिए मुसीबत लेकर आया. दरअसल, भारतीय क्रिकेट टीम को देखने और खिलाड़ियों का स्वागत करने के लिए मरीन ड्राइव पर जुटी क्रिकेट फैंस की भीड़ में कई लोगों को स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. कुछ क्रिकेट फैंस जख्मी हो गए तो कुछ को सांस लेने में दिक्कत आई. कम से कम 10 लोगों को इलाज के लिए नजदीकी सरकारी अस्पताल ले जाया गया. मुंबई पुलिस ने बताया कि जिन फैंस को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा, उनमें से कई को फ्रैक्चर था और अन्य को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी. मुुबई पुलिसने बताया कि जिन 10 लोगों को नजदीकी सरकारी अस्पताल (जीटी अस्पताल) में इलाज के लिए ले जाया गया था, उनमें से 8 को कुछ देर बाद डिस्चार्ज कर दिया गया. दो लोगों को इलाज के लिए एडमिट कर लिया गया. मरीन ड्राइव पर तीन किलोमीटर के स्ट्रेच पर जमीन नहीं दिख रही थी. सिर्फ क्रिकेट फैंस का नीला समंदर दिखायी पड़ रहा था, क्योंकि सबने भारतीय क्रिकेट टीम की जर्सी पहन रखी थी. विक्ट्री परेड के बाद भारतीय क्रिकेट टीम वानखेड़े स्टेडियम पहुंची तो यहां भी हजारों फैंस ने गर्मजोशी से खिलाड़ियों का स्वागत किया. मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने वानखेड़े में क्रिकेट फैंस की एंट्री फ्री कर दी थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *