September 18, 2024

स्वास्थ्य सम्बंधी योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की लापरवाही या उदासीनता न बरते

0

जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक सम्पन्न

स्वास्थ्य सम्बंधी योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की लापरवाही या उदासीनता न बरते

जिलाधिकारी ने कार्यों में लापरवाही एवं उदासीनता बरतनेे पर कई प्रभारी चिकित्साधिकारियों से स्पष्टीकरण प्रस्तुत किए जाने के दिए निर्देश

जिलाधिकारी ने विश्व जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा में अच्छा कार्य करने वाले चिकित्सा अधीक्षकों, एसीएमओ, डीपीएम, डीसीपीएम सहित अन्य अच्छा कार्य करने वालों को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

जिलाधिकारी श्री संजय कुमार खत्री की अध्यक्षता में बुधवार को संगम सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति शाशी निकाय की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने जेएसवाई, मंत्रा पोर्टल पर प्रसव की इंट्री, ई-कवच एप, प्रधानमंत्री मातृत्व अभियान योजना, प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना, परिवार कल्याण कार्यक्रम, नियमित टीकाकरण, आरसीएच पोर्टल पर पंजीकरण एवं अपडेशन के कार्यों सहित स्वास्थ्य विभाग से सम्बंधित अन्य योजनाओं के क्रियान्वयन की प्रगति की समीक्षा की।
जिलाधिकारी ने एएनएम का गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण कराये जाने, प्रशिक्षण की मानीटरिंग करने, प्रशिक्षण के उपरांत एएनएम के कार्य करने के प्रदर्शन की जांच भी कराये जाने एवं केएमसी की टेªनिंग एक्सपर्ट एजेंसी से कराये जाने के लिए कहा है। उन्होंने प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को बीसीपीएम, बीपीएम व स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारियों को वीएचएसएनडी में भ्रमण कर, भ्रमण से सम्बंधित सूचना उपलब्ध कराये जाने के लिए कहा है। उन्होंने वीएचएनडी व ई-कवच एप पर अच्छा कार्य करने वाले 1 बीपीएम, 2 एएनएम व 5 आशाओं को पुरस्कृत कराये जाने साथ ही साथ ड्यू लिस्ट के टीकाकरण की मानीटरिंग करते रहने के लिए कहा है। जननी सुरक्षा योजना के तहत संस्थागत प्रसव की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति कम पाये जाने पर हण्डिया, करछना एवं सोरांव के एमओआईसी से स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है। जिलाधिकारी ने शत-प्रतिशत संस्थागत प्रसव सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए है। उन्होंने प्रसूताओं को मिलने वाले इंसेंटिव का भी शत-प्रतिशत भुगतान कराये जाने का निर्देश दिया है। आयुष्मान कार्ड के वितरण की समीक्षा में शंकरगढ़, जसरा, करछना एवं होलागढ़ का वितरण खराब पाये जाने पर जिलाधिकारी ने चिकित्सा अधीक्षकों से स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है। जिलाधिकारी ने पैनल्ड अस्पतालों की भी समीक्षा करते रहने के निर्देश दिए है। ई-कवच की फीडिंग में खराब प्रगति पाये जाने पर मेजा, सैदाबाद, जसरा, भगवतपुर एवं बहरिया के एमओआईसी से भी स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है। जिलाधिकारी ने विश्व जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा में अच्छा कार्य करने वाले 08 चिकित्सा अधीक्षकों, 02 एसीएमओ, डीपीएम, डीसीपीएम सहित अन्य अच्छा कार्य करने वालों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री गौरव कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 आशु पाण्डेय, सभी अपर मुख्य चिकित्साधिकारीगणों सहित चिकित्सा अधीक्षकगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चर्चित खबरे