स्मार्ट सिटी की पोल खोल दी मंत्री जी के बगल में पानी से तरस रहे हैं लोग
स्मार्ट सिटी की पोल खोल दी मंत्री जी के बगल में पानी से तरस रहे हैं लोग
प्रयागराज के बहादुरगंज में 15 दिनों से पानी नहीं आ रहा है मोहल्ले के लोग परेशान दूसरे मोहल्ले से महिलाएं पानी भरने को मजबू एक तरफ मंत्री नंद गोपाल गुप्ता जी का मकान दूसरी तरफ मोहल्ले के लोग बिन पानी के रहने को मजबूर
कांग्रेस नेता इरशाद उल्ला ने कहा उत्तर प्रदेश सरकार ने इलाहाबाद को स्मार्ट सिटी घोषित कर रखा है वही पुराना मोहल्ला बहादुरगंज में आज 15 दिनों से पानी नहीं आ रहा है यहां के लोगों पानी के लिए बहुत परेशान हो रहे हैं इस भीषण गर्मी में पानी का ना आना और लोगों को पानी के लिए परेशान होना नगर निगम जल संस्थान नगर आयुक्त मेयर सुनने को तैयार नहीं घरों की महिलाएं पीने का पानी दूसरे मोहल्ले से लेकर आ रही हैं मोहल्ले के लोगों ने कई बार जल संस्थान में शिकायत की और मेयर को भी लिखित में दिया अभी तक पानी की किल्लातों को दूर नहीं किया गया।
इरशाद उल्ला , असद जिया, साइना,अरजुमन, नस्शो ,सकीना, तबस्सुम, चांद, चुनने, कलीम, अजीज, असलम, फुल, गनी, पीरु, बाबूलाल, अतिमा, आदि लोग मौजूद रहे