October 22, 2024

ऑल इंडिया रिटायर्ड रेलवे मेंस फेडरेशन की बैठक में रेलवे पेंशनर्स ने पुरानी पेंशन बहाल हो जैसे सांसदों विधायकों की है तथा एक राष्ट्रीय पेंशन नीति सरकार घोषित करें की हुई मांग

0

ऑल इंडिया रिटायर्ड रेलवे मेंस फेडरेशन की बैठक में रेलवे पेंशनर्स ने पुरानी पेंशन बहाल हो जैसे सांसदों विधायकों की है तथा एक राष्ट्रीय पेंशन नीति सरकार घोषित करें की हुई मांग

ऑल इंडिया रिटायर्ड रेलवे पेंशन मेंस फेडरेशन प्रयागराज मंडल उत्तर मध्य रेलवे के तत्वावधान में रेलवे पेंशनर्स की बैठक सुहागन पैलेस भवापुर प्रयागराज में हुई जिसकी अध्यक्षता राजबली शर्मा व संचालन सरजीत सिंह ने किया विशेष वक्ता के रूप में यूनाइटेड फॉर्म आफ पेंशनर्स एसोसिएशन के पदाधिकारी शिवचरण सिंह अध्यक्ष, श्याम सुंदर सिंह पटेल महामंत्री ,संत पाल स्वरूप कोषाध्यक्ष आदि मंच पर उपस्थित रहे जिन्होंने अपने वक्तव्य में कहा कि सरकार सभी कर्मचारियों के लिए एक राष्ट्रीय पेंशन नीति घोषित करें तथा पुरानी पेंशन सभी कर्मचारियों के लिए लागू हो जैसे सांसदों व विधायकों को लागू है जिसका सभी ने समर्थन किया बैठक की शुरुआत राष्ट्रगान भारत माता की जय तथा पेंशनर एकता जिंदाबाद, रेलवे पेंशनर्स जिंदाबाद, हमारी मांगे पूरी हो ,पूरी हो ,पुरानी पेंशन बहाल हो, जैसे नारे लगाए तत्पश्चात महामंत्री सरजीत सिंह ने मांगों का प्रस्ताव रखा जिस पर चर्चाकर सन सम्मति से पारित कर सरकार से मांग किया जिसमें पुरानी पेंशन बहाल हो जैसे सांसदों व विधायक को है, सरकार राष्ट्रीय पेंशन नीति घोषित करें वरिष्ठ नागरिकों को रेल किराया में छूट हो जैसे पहले थी, पेंशन वृद्धि 65 साल में 5% ,70 साल में 10% तथा 75 साल में 15% किया जाए आदि प्रमुख मांगे हैं इस अवसर पर अध्यक्षता कर रहे राजबली शर्मा ने कहा कि पेंशनर्स की मांगे जायज है सरकार इस पर गंभीरता से विचार कर हमारी मांगे स्वीकार करें व इसे लागू करें ,यूनाइटेड फॉर्म आफ पेंशनर्स एसोसिएशन के महामंत्री श्याम सुंदर सिंह पटेल ने कहा कि संगठन में शक्ति है वही सफलता की सोपान है आप सब एक जुट होकर अपनी मांगे संवैधानिक तरीके से उठाएंगे तो सफलता जरूर मिलेगी इसी तरह उक्त से मिली जुली बातें कहते हुए शिवचरण सिंह अध्यक्ष व संतपाल स्वरूप कोषाध्यक्ष ने कहा कि हमें अपने पेंशन व हकदारी के प्रति जागरूक होना है व सभी कागजात समय से पूरे करने हैं तथा अपनी मांगों के प्रति सचेत रहे व एकजुट होकर मांग करते रहे सफलता जरूर मिलेगी बैठक में शामिल प्रमुख लोगों में राजबली शर्मा, सरजीत सिंह, शिव चरण सिंह, श्याम सुंदर सिंह पटेल ,संत पाल स्वरूप ,अर्जुन सिंह ,बीके श्रीवास्तव, रामकृपाल मौर्य ,प्यारेलाल, बद्री प्रसाद, छोटेलाल तिवारी ,अकबर अली , आर बी मिश्रा ,श्रीकांत पांडे, श्री राम शुक्ला, दशरथ लाल , जे झा, जे एस मिश्रा ,हरिश्चंद्र शर्मा, सुरेश चंद्र ,रमेश चंद्र बिष्ट आदि बड़ी संख्या में लोग शामिल रहे अंत में सभी का धन्यवाद ज्ञापन सरजीत सिंह ने किया और चाय नाश्ता के साथ बैठक संपन्न हुई

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चर्चित खबरे