March 16, 2025

योग दिवस पर सिविल डिफेंस ने लिया संकल्प किया योग 

0

योग दिवस पर सिविल डिफेंस ने लिया संकल्प किया योग

योग समाज को निरोग के साथ जोड़ने का कार्य कर रहा जिलाधिकारी

हमारा शरीर धर्म कर्म व सेवा का साधन है अनिल कुमार

प्रयागराज सिविल डिफेंस प्रयागराज10 वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर पूरे नगर भर के पदाधिकारी वार्डन वॉलिंटियर्स भारत स्काउट एंड गाइड स्कूल प्रांगण में योग दिवस कार्यक्रम में डिप्टी सीएम जिलाधिकारी कन्ट्रोलर सिनिल डिफेन्स के साथ किया योग, प्रतिदिन योग करने का संकल्प भी लिया ।
चीफ वार्डेन अनिल कुमार ने कहा हमारा शरीर धर्म कर्म व सेवा का साधन है..शरीर स्वस्थ है..तो अपनी जिम्मेदारियों को अच्छे से पूरा किया जा सकता है, इसके लिए जरुरी है नियमित योग ।
इसलिए ‘अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस’ पर मेरे साथ आप सब भी लीजिए योग का संकल्प और देश को बनाइए ”स्वस्थ भारत” । इस दौरान डिप्टी कंट्रोलर नरेंद्र शर्मा वरिष्ठ सहायक उप नियंत्रक राकेश कुमार तिवारी एलके अहेरवार राजीव भनोट महेंद्र सक्सेना श्री कृष्णा तिवारी रवि शंकर द्विवेदी रौनक गुप्ताराजेंद्र कुमार तिवारी दुकान जी सुरेंद्र यादव पूनम गुप्ता सहित सभी प्रखण्डो के पदाधिकारी वार्डेन्स भारी सख्या में मौजूद रहे। जिलाधिकारी कन्ट्रोलर सिविल डिफेन्स ने सभी पदाधिकारीयो वार्डेन्स स्वयं सेवको को बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चर्चित खबरे