यात्रियों से भरे रेलवे स्टेशन पर बदमाशों ने युवक को पीटा, चलती ट्रेन पर काफी देर तक करते रहे पत्थरबाजी
यात्रियों से भरे रेलवे स्टेशन पर बदमाशों ने युवक को पीटा, चलती ट्रेन पर काफी देर तक करते रहे पत्थरबाजी
जौनपुर। जिले के मुफ्तीगंज के पास गंगौली रेलवे स्टेशन पर बदमाशों ने एक युवक पर हमला कर दिया और उसे मारपीट दिया। इसके बाद बदमाशों ने सवारियों से भरी चलती ट्रेन पर पथराव किया और फरार हो गए। संयोग अच्छा था कि पथराव में किसी को चोट नहीं आई, वरना कई यात्री बुरी तरह से चोटिल हो जाते। मारपीट में घायल युवक को अस्पताल ले जाया गया। हुआ ये कि जौनपुर वाया औड़िहार से गाजीपुर तक के लिए मेमू ट्रेन चलती है। रोज की तरह ट्रेन चली और उसमें जौनपुर से 5 युवक सवार हुए। वहीं एक अन्य युवक भी उसमें सवार हुआ। गंगौली में ट्रेन रूकी थी, तभी उक्त 5 बदमाशों ने अकेले मौजूद युवक को पीटकर घायल कर दिया। इस बीच वहां भीड़ जुट गई तो बदमाश वहां से भागने लगे। इस बीच ट्रेन चलने लगी तो भाग रहे बदमाश रूक गए और उन्होंने पटरी किनारे पड़े पत्थर उठाकर सवारियों से भरी बोगी पर पथराव करना शुरू कर दिया और धीमी ट्रेन पर करीब 2 मिनट तक पथराव करते रहे। इस दौरान उन्होंने करीब 30-40 पत्थर चलाए। संयोग अच्छा था कि खिड़कियों पर धातु की जालियां लगीं थीं, जिससे पत्थर अंदर आकर किसी यात्री को लगा नहीं, वरना कई लोग घायल हो जाते। पीड़ित युवक ने बताया कि वो खानपुर के सरैयां का रहने वाला है और रोजाना जौनपुर आकर किसी दूसरे का ट्रैक्टर चलाता है। जिन्होंने उसे मारा, उन्हें वो चेहरे से पहचानता है, नाम नहीं जानता। कहा कि ट्रेन में लगे कैमरे से हमलावरों की पहचान हो सकती है।