पीएम मोदी के काफिले पर चप्पल फेके जाने की घटना पर बोले राहुल गांधी चुनावो ने पीएम मोदी को कमज़ोर कर दिया है उनका डर ख़त्म हो रहा है, चप्पल फेका जाना बहुत ही निंदनीय और उनकी सुरक्षा में चुक है
पीएम मोदी के काफिले पर चप्पल फेके जाने की घटना पर बोले राहुल गांधी चुनावो ने पीएम मोदी को कमज़ोर कर दिया है उनका डर ख़त्म हो रहा है, चप्पल फेका जाना बहुत ही निंदनीय और उनकी सुरक्षा में चुक है
प्रयागराज कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने वाराणासी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काफ़िले पर चप्पल फेंके जाने की घटना पर टिप्पणी की है। राहुल गांधी ने इस घटना को निंदनीय बताते हुए कहा है कि विरोध गांधीवादी तरीके से किया जाना चाहिए।राहुल गांधी ने एक प्रेस वार्ता कर कथित पेपर लीक के मुद्दे पर प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने कहा था कि विपक्ष कथित पेपर लीक के मुद्दे को संसद में उठाएगा। इस दौरान राहुल गांधी ने ये भी कहा कि चुनाव नतीजों ने ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कमज़ोर कर दिया है और अब लोगों में उनका डर ख़त्म हो रहा है।’इस प्रेस कांफ्रेंस के बाद एक्स पर पोस्ट करते हुए राहुल गांधी ने कहा, ‘एक और महत्वपूर्ण बात जो प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहनी रह गई। नरेंद्र मोदी और उनके काफिले पर चप्पल फेंका जाना बहुत ही निंदनीय है और उनकी सुरक्षा में गंभीर चूक है। सरकार की नीतियों पर अपना विरोध गांधीवादी तरीके से दर्ज कराया जाना चाहिए, लोकतंत्र में हिंसा और नफ़रत की कोई जगह नहीं है।’बताते चले कि इससे पहले प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने भी अपने बयान में घटना की निंदा करते हुवे कहा था कि सभ्य समाज में हिंसा की कोई जगह नही होती है। यह घटना निंदनीय है और मैं इसकी कड़ी निंदा करता हु। साथ ही पुलिस को आरोपियों अथवा आरोपी की तलाश करना चाहिए।