December 27, 2024

क्षत्रिय समाज ने महासभा का आयोजन कर विजय दिवस के रूप में हल्दीघाटी स्मृति दिवस मनाया

0

क्षत्रिय समाज ने महासभा का आयोजन कर विजय दिवस के रूप में हल्दीघाटी स्मृति दिवस मनाया

कौशांबी पुरामुफ्ती क्षेत्र के अंतर्गत कोइलहा स्थित शहीद कैप्टन विजय प्रताप सिंह स्मारक पीजी डिग्री कॉलेज में क्षत्रिय समाज ने एक विजय दिवस के मौके पर भव्य आयोजन कर क्षत्रिय समाज व समाज के हर वर्गों के तमाम विशिष्ट व्यक्तियों की गरिमामयी उपस्थिति में हल्दीघाटी विजय दिवस मनाया!खासकर क्षत्रिय समाज के लोगों और देशवासियों के लिए गरिमामयी क्षण को इसलिए याद किया जाता है की जब दिल्ली की सल्तनत पर बैठे शहंशाह अकबर के समय में तमाम राजाओं ने अकबर के साथ रहकर सल्तनत चलाना स्वीकार कर लिया था परंतु राजस्थान के मेवाड़ के कुंबलगढ़ दुर्ग में 9 .5 .1540 को जन्मे उदय सिंह के पुत्र महाराणा प्रताप सिंह जिनकी माता का नाम जयवंता था ने कई बार हल्दीघाटी का युद्ध लड़ने के बाद अंततः हल्दीघाटी के युद्ध में विजय प्राप्त कर मेवाड़ में अपना राज स्थापित किया ऐसे क्षत्रिय समाज के वीर सपूत राजा महाराणा प्रताप सिंह को देशवासी व क्षत्रिय समाज प्रतिवर्ष उनकी वीरता व कुशल युद्ध विजय को अपना आदर्श वीर पुरुष के तौर पर याद करता रहेगा ताकि न केवल इतिहास में दर्ज ऐसे महापुरुष की वीरगाथा इतिहास तक न रखकर उनकी वीरता और आदर्श को अपने जीवन में स्मरण कर एक सच्चे देशभक्त की तरह देश व समाज की सेवा कर सके और प्रतिवर्ष की तरह हल्दीघाटी के विजय दिवस को मनाते हुए क्षत्रिय समाज व सभी देशवासी गौरवान्वित महसूस करता रहेगा और उनके आदर्शों के अनुसार देश के अंदर सामाजिक कुरीतियां भ्रष्टाचार व अत्याचार तथा विभिन्न प्रकार के अन्यायों के खिलाफ लड़कर न्यायहित में देश को तरक्की के शिखर पर पहुंचने का काम क्षत्रिय समाज व सभी देशवासी करते रहेंगे जिससे समाज में शिक्षा स्वास्थ्य बेरोजगारी जैसे मूलभूत मुद्दों को सुधार कर देश के तमाम वीर सपूतों खासकर देश के प्रति समर्पित क्षत्रिय समाज के आदर्श महापुरुष महाराणा प्रताप सिंह के देश के प्रति समर्पण व मूलभूत उद्देश्यों को पूर्ण कर हल्दीघाटी विजय दिवस को हमेशा याद कर मनाया जाता रहेगा और मौजूदा समय में क्षत्रिय समाज की राजनीतिक भागीदारी व समाज के तमाम विशिष्ठ व शिक्षित लोगों की राजनीति में भागीदारी पर भी चर्चा परिचर्चा की गई कार्यक्रम के इस मौके पर प्रबंधक कैप्टन विजय प्रताप सिंह पी.जी कॉलेज व शहीद कैप्टन विजय प्रताप सिंह स्मारक डिग्री कॉलेज जुनेदपुर सैयदसरावा कौशांबी के तत्वाधान में क्षत्रिय समाज की राष्ट्रीय व प्रांतीय पदाधिकारीगण कर्मचारी कार्यकर्ता के अलावा समाज के विशिष्ट व्यक्तित्वों सामाजिक कार्यकर्ता व कॉलेज के समस्त पदाधिकारी व स्टाफ हल्दीघाटी विजय दिवस के मौके पर मौजूद रहे!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *