हत्यारोपियों की गिरफ्तारी न किए जाने से नाराज परिजनों ने लाश रखकर हाइवे पर किया चक्का जाम
हत्यारोपियों की गिरफ्तारी न किए जाने से नाराज परिजनों ने लाश रखकर हाइवे पर किया चक्का जाम
प्रयागराज के यमुनानगर के बारा थाना अंतर्गत भेंलाव गांव में बीते दिन पुरानी रंजीत को लेकर हुई हत्या में आरोपियों की गिरफ्तारी न किए जाने की वजह से नाराज परिजनों ने नेशनल हाईव 30 लोहगरा बाजार में चक्का जाम कर हत्या आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी करने की मांग की। चक्का जाम की खबर फैलते ही पूरा बाजार छावनी में तब्दील हो गया इस मौके पर सर्किल की सभी थानों फोर्स भारी मात्रा में तैनात रहे। नाराज परिजनों को मनाने के लिए डीपी यमुनानगर श्रद्धा नरेंद्र पांडे एसडीएम बारा व एसीपी बारा संतलाल सरोज के आश्वासन पर नाराज परिजनों ने चक्का जाम को हटाया। अगर परिजनों की मांगों की बात की जाए तो परिजनों ने सर्वप्रथम हत्या आरोपियों की गिरफ्तारी कि जल्द से जल्द किए जाने की मांग की वहीं दूसरी तरफ मृतक के परिवार को सुरक्षा प्रदान की जाए मृतक के परिवार में लाइसेंस असलहा स्वीकृत करने की मांग की इस मौके पर एसडीएम बारा ने नाराज परिजनों की मांग को स्वीकार करते हुए आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द हत्या रुपयों की गिरफ्तारी की जाएगी साथ ही साथ मृतक के परिजनों की सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखा जाएगा।पांडे व एसडीएम बारा एसीपी बारा संतलाल सरोज के आश्वासन पर परिजनों ने चक्का जाम हटाया