January 23, 2025

आबादी से सटे सरकारी देशी शराब की दुकान का ग्रामीण विरोध कर रहे हैं

0

आबादी से सटे सरकारी देशी शराब की दुकान का ग्रामीण विरोध कर रहे हैं

सिद्धार्थनगर जिले के बांसी तहसील क्षेत्र के शिवनगर थाना क्षेत्र के मसिना खास गांव में आबादी से सटे सरकारी देशी शराब की दुकान का ग्रामीण विरोध कर रहे हैं ।

ग्रामीणों की मानें तो आए दिन शाराबी शराब के नशे में धुत होकर कस्बे में ग्रामीणों से गाली गलौज करते हैं तो कभी कभी मारपीट भी करने को उतारू हो जाते हैं साथ ही शाम ढलते ही रास्ते पर अगर कोई महिला गुज़रती है तो उसके साथ ऐ शराबी अभद्रता करते हैं ग्रामीणों की मानें तो इस रास्ते पर एक कन्या विद्यालय, मंदिर व मस्जिद भी है वहीं अगल बगल में आबादी में ग्रामीणों के घर भी है प्रशासन से कई बार शिकायत भी किया गया मगर अभी तक दुकान कहीं दूसरी जगह नहीं शिफ्ट किया गया वहीं एक ग्रामीण का कहना है इस बार के बीते लोकसभा चुनाव का हम सभी लोगों ने बहिष्कार किया था उस समय प्रशासन के अधिकारी आए थे और आश्वासन दिया था की दुकान को चुनाव खत्म होते ही हटा दिया जाएगा चुनाव बीत गया फिर भी प्रशासन द्वारा दुकान के संबंध में कोई उचित कार्यवाही नहीं की गई है हमारी शासन प्रशासन से यही मांग है की सरकारी देशी शराब की दुकान को आबादी से दूर शिफ्ट कर दिया जाए जिससे हम सभी ग्रामीणो को कोई दिक्कत न हो।
www.khabarjagat24.com
रिपोर्ट बजरंगी प्रसाद चौधरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *