October 13, 2024

लव जिहाद की पीड़ित युवती ने जांच अधिकारी पर उठाए सवाल

0


प्रयागराज कैंट थाने में दर्ज लव जिहाद
मुकदमे की वादी युवती पल्लवी सिंह के ऊपर
आरोपी अनुज प्रताप सिंह उर्फ आलम ने दो दिन
पहले मीडिया के सामने कई खुलासे किए थे। जिस
पर अनुज प्रताप सिंह उर्फ आलम ने युवती पालवी
सिंह के ऊपर अतीक अहमद से संबंध भी जोड़
दिया था और अतीक अहमद के अधिवक्ता विजय
मिश्रा से भी उनके संबंध बताए थे। सोमवार को
पी सिंह ने एक बार फिर से अपने ऊपर लगे
आरोपों का जवाब देने के लिए मीडिया के सामने
आई और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया क्लब के कार्यालय में
प्रेस कॉन्फ्रेंस करें एक एक सवालों का जवाब
दिया। पल्लवी सिंह ने बताया कि मेरा मुकदमा दीपक
पाल से चल रहा था जिसमे अनुज प्रताप सिंह उर्फ
आलम कर रहे थे पैरवी के दौरान अनुज प्रताप सिंह
उर्फ मो० आलम से मेरी लव स्टोरी शुरू हो गयी थी
मुझे पता नहीं चला था कि ये मो० आलम है मेरी
वीडियो रखकर मुझे लैकमेल करने लगे मैने इनको
कैश पैसा भी लगातार देती रही है। इन्होंने मुझे शादी
करने के लिये दबाव बनाने लगे मुझे बोले की शादी
नही करोगी तो ये न्यूड वीडियो तुम्हारे परिवार में
भेज दूंगा काफी डरी ही थी मैरिज ऑनलाइन कराने
के लिए मुझे ये दिनांक 24.02.2022 को जनपद
न्यायालय इलाहाबाद ले गये मेरा हस्ताक्षर व अंगूठा
भी लगवा लिया शाम को बोलते है कि तुम्हारी और
मेरी शादी हो चुकी है और अपने घर लेकर गये मुझे
अपने घर में रखने लगे जब म अनुज प्रताप सिंह
उर्फ मो० आलम से मैरिज सर्टीफिकेट लेने के लिए
दबाव बनाने लगी तो अनुज प्रताप सिंह उर्फ मो०
आलम मुझे सटीफिकेट दिये जब सर्टीफिकेट देखी
तो उसमें अनुज प्रताप सिंह न लिखकर मौ० आलम
लिखा हुआ था। मैं बोली कि तुम मुस्लिम हो ओ में
हिन्दू हू मैं तुम्हारे साथ नहीं रह सकती हूँ अनुज
प्रताप सिंह उर्फ मोहम्मद आलम मुझे मारने लगे।
दिनांक: 27.02.2022 अपने भाई मोहम्मद नूर
आलम उर्फ अमित सिंह को मेरे कमरे में अपने भाई
मोहम्मद असलम उर्फ अतुल को मेरे कमरे में भेजकर
मेरे साथ बलात्कार कराये आये दिन मेरे साथ ये सब
नाटक करते रहे जिससे मैं बहुत परेशान हो चुकी
थी और मुझे नशे का इंजेक्शन भी लगाते रहे मुझे
मुस्लिम धर्म स्वीकार करने के लिए दबाव बनाते
रहे अनुज प्रताप सिंह उर्फ मोहम्मद आलम और उनकी
माता जी सलमा बेगम मुझे गौ मास भी खिलाये मैं इन
लोगों के चंगुल से किसी प्रकार से निकल कर मैं
थाना कर्नलगंज, प्रयागराज में प्रथम सूचना रिपोर्ट
दर्ज करायी में थाने से जब बाहर निकली तो अनुज
प्रताप सिंह उर्फ मोहम्मद आलम व अन्य रिश्तेदार मुझे
अपहरण करके मुझे झूठा बयान दिलाया गया मेरे भाई
का भी अपहरण कर लिये थे मैं अपने भाई को बचाने
के लिए में जनपद न्यायालय में झूठा बयान दे दी उसके
बाद अनुज प्रताप सिंहउर्फ मोहम्मद आलम, मोहम्मद नूर
आलम, अनुराधा व दो अन्य लोग ये सब कौशाम्बी
में ले जाकर कोखराज थाना के अन्तर्गत गोली मार
दिये ये लोग मुझे आये दिन परेशान करते रहें।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चर्चित खबरे