December 6, 2024

स्टांप विक्रेता से हुई लूट की घटना का थाना पुलिस और एसओजी ने किया सफल अनावरण

0

स्टांप विक्रेता से हुई लूट की घटना का थाना पुलिस और एसओजी ने किया सफल अनावरण


कौशाम्बी स्टांप विक्रेता से हुई लूट की घटना का थाना पुलिस और एसओजी ने सफल अनावरण किया है और 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूट का 3,69,000 /- रू0 बरामद किया गया।थानाध्यक्ष सैनी जयचंद शर्मा,थानाध्यक्ष मंझनपुर संतोष शर्मा और एसओजी प्रभारी सिद्धार्थ सिंह टीम को सफलता मिली है।गौरतलब हो कि दिनांक 10.06.2024 को थाना सैनी अन्तर्गत ग्राम नगियामई के पास स्टाम्प विक्रेता केशव प्रसाद मालवीय पुत्र स्व० पुरूषोत्तम मालवीय नि० रमसहायपुर थाना मोहब्बतपुर पइन्सा जनपद कौशाम्बी के साथ अज्ञात बदमाशों द्वारा लूट की घटना की गयी थी जिसके सम्बन्ध में थाना सैनी पर मु0अ0सं0 212/24 धारा 392 भादवि पंजीकृत किया गया था। घटना की गम्भीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी बृजेश श्रीवास्तव द्वारा 05 टीमों का गठन कर घटना के शीघ्र अनावरण हेतु निर्देशित किया गया था।इसी क्रम में बीती 11 जून की रात्रि में मधवामई के पास वाहन चेकिंग के दौरान 01 वाहन मारूती 800 आ रही थी जो पुलिस को देखकर कुछ दूर पहले रुक गयी तथा चालक द्वारा गाडी की लाइट बन्द कर धीरे-धीरे पीछे किया जाने लगा। संदेह होने पर पुलिस बल द्वारा टार्च की रोशनी लगाकर गाड़ी को रोका गया तथा उसमें बैठे 03 लोगों को बाहर निकालकर पूछताछ किया गया तो उनके द्वारा अपना नाम क्रमशः 1. मो0 समीर पुत्र समसाद नि० समदा थाना मंझनपुर, कौशाम्बी 2. गौरव त्रिपाठी पुत्र कृष्णा नन्द त्रिपाठी नि० वार्ड नं0 02 परसरा चौराहा भरवारी थाना कोखराज जनपद कौशाम्बी 3. बादल कुशवाहा पुत्र अजमेर सिंह उर्फ कल्लू नि० कृष्णा नगर कस्बा व थाना करारी, कौशाम्बी बताया गया । जामा तलाशी के दौरान उनके कब्जे से 1,95,000/- रू0 नगद, 02 अदद तमंचा 315 बोर व 04 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया।सभी तीन व्यक्तियों को पुलिस अभिरक्षा में लेकर बरामद रूपयों व अवैध असलहों के सम्बन्ध में कड़ाई से पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि दिनांक 10.06.2024 को नगियामई के पास स्टाम्प विक्रेता के साथ एवं दिनांक 30.05.2024 को थाना मंझनपुर अन्तर्गत ग्राम कैनी मोड़ के पास महिला के साथ लूट की घटना हम लोगों द्वारा ही की गयी थी। लूट से सम्बन्धित शेष रूपयों के बारे में पूछने पर अभियुक्त समीर द्वारा बताया गया की ग्राम भड़ेहरी के पास जंगल में छुपाकर रखा है।
लूट से सम्बन्धित शेष रूपयों की बरामदगी के लिये पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त समीर को पुलिस अभिरक्षा में ही साथ में लेकर बताये अनुसार ग्राम भडेहरी पहुंचे। अभियुक्त बबूल के जंगल के बीच आगे-आगे चलकर गड्‌ढे में छुपाये हुये बैग को झुककर उठाते हुये बैग में पहले से रखे लोडेड तमंचा निकालकर पुलिस टीम पर फायर करते हुये रूपयों से भरा बैग लेकर भागने लगा। जिस पर पुलिस टीम द्वारा आत्मसमर्पण हेतु कहा गया परंतु अभियुक्त भागते हुये पुनः फायर करने की कोशिश की गयी। इसपर पुलिस टीम द्वारा सिखलाये गये तरीके से अपना बचाव करते हुये अदम्य साहस के साथ आत्मरक्षार्थ फायर किया गया जिससे अभियुक्त समीर घायल होकर जमीन पर गिर गया। नजदीक जाकर देखा गया तो उसके दाहिने पैर से खून निकल रहा था। जिसे हिरासत में लेकर उपचार हेतु जिला अस्पताल मंझनपुर में भर्ती कराया गया तथा उसके पास से 01 तमंचा 315 बोर, 01 अदद जिन्दा कारतूस व 01 अदद खोखा कारतूस एवं बैग से 1,74,000/- रू० बरामद किया गया । अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चर्चित खबरे