November 21, 2024

कर्मचारियों की मिली भगत से रेल की संपत्ति ट्राईबर रॉड लोहा को अवैध तरीके से नगर पंचायत के रिहंद डैम श्मशान घाट में उपयोग किया गया

0

कर्मचारियों की मिली भगत से रेल की संपत्ति ट्राईबर रॉड लोहा को अवैध तरीके से नगर पंचायत के रिहंद डैम श्मशान घाट में उपयोग किया गया

 

सोनभद्र रेणुकूट रेलवे स्टेशन में रेल कर्मचारियों की मिली भगत से रेल की संपत्ति ट्राईबर रॉड लोहा को अवैध तरीके से नगर पंचायत पिपरी के रिहंद डैम श्मशान घाट में उपयोग किया गया, जब इसकी बात रेलवे महकमा में फैली तो दिनाँक 10 जून को रेलवे आरपीएफ बल चोपन द्वारा रेलवे की संपत्ति को जप्त कर अपने कब्जे मे ले लिए । रेलवे की संपत्ति के साथ छेड़छाड़ के संबंध में पत्रकार द्वारा जब आई. डब्लू. और R.P.F के अधिकारीयों से पूछने का प्रयास किया गया तो मुख्य कारण से पल्ला झाड़ते हुए यह कहते नजर आए कि आ रेल की संपत्ति को सार्वजनिक दान दिया गया है। रेलवे अधिकारीयों के मिलीभगत के किये गये इस कार्य को छुपाने की कोशिश की जा रही है ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चर्चित खबरे