मोदी को पीएम बताने पर सपा कार्यकर्ताओं के हाथों मृतप्रायः भाजपा कार्यकर्ता का हाल जानने अस्पताल पहुंचे भाजपा नेता, एसओ को किया फोन
गाज़ीपुर खानपुर बीते दिनों लोकसभा चुनाव की मतगणना की शाम को पीएम मोदी का समर्थन करने वाले भाजपा कार्यकर्ता की सपा कार्यकर्ताओं द्वारा घेरकर मृतप्राय किए जाने के बाद उसका हाल जानने के लिए भाजपा के नेता वाराणसी स्थित अस्पताल में पहुंचे। वहां जाकर उन्होंने अब भी जीवन और मौत से जूझ रहे कार्यकर्ता व उसके परिजनों को संबल प्रदान किया। इसके बाद खानपुर थानाध्यक्ष से मौके से ही फोन पर बात भी की। बता दें कि खानपुर थानाक्षेत्र के अनौनी बाजार में मतगणना की शाम को गांव निवासी भाजपा कार्यकर्ता राजेश राजभर बैठा था। इस बीच वहां आए एक सपा कार्यकर्ता से चुनावी बात शुरू हुई तो उसने कहा कि मोदी पीएम बनेंगे। जिस पर उक्त सपा कार्यकर्ता ने कहा कि अखिलेश यादव पीएम बनेंगे। नकारने पर सपा कार्यकर्ता राजेश से भिड़ गए। जिसके बाद लोगों ने समझा बुझाकर झगड़ा खत्म भी करा दिया। इसके बाद वहां से घर जाकर सपा कार्यकर्ता ने अपने अन्य साथियों को गांव के बाहर जुटाया और वहीं पर राजेश को फोन करके बहाने से बुलाया। जैसे ही वहां राजेश पहुंचा, पहले से ही घात लगाकर बैठे उक्त बदमाशों ने राजेश को मारपीट कर लहूलुहान कर दिया और उसके बेहोश होने पर उसे मरा हुआ समझकर उसे फिर से उठाया और पटककर फरार हो गए। घटना के बाद राजेश को मृतप्रायः हाल में अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से उसका वाराणसी में इलाज चल रहा है। अब भी उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। उसका हाल जानने के लिए भाजपा के पूर्व प्रदेश मंत्री व पूर्व जिलाध्यक्ष रामतेज पांडेय सहित पूर्व जिलाध्यक्ष बृजेन्द्र राय, संजीव पांडेय, नरेंद्र पाठक, श्यामकुंवर मौर्य, कमलेश सिंह आदि आधा दर्जन लोग पहुंचे और उसका हाल जाना। इसके बाद बेहतर इलाज के लिए अच्छे अस्पताल में भेजा गया। वहीं से रामतेज पांडेय व बृजेंद्र राय ने खानपुर एसओ से फोन कर इस मामले में आरोपियों के खिलाफ ठोस कार्रवाई करने की मांग की। पीड़ित के परिजनों को भरोसा दिया कि अपराधियों को किसी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। पूरी भाजपा उनके साथ है।