January 23, 2025

अशरफ के साले सद्दाम की पांच संपत्ति हुई चिह्नित

0

अशरफ के साले सद्दाम की पांच संपत्ति हुई चिह्नित

प्रयागराज अशरफ के साले सद्दाम की पूरा मुफ्ती इलाके में चार अचल और एक चल संपत्ति पाई गई है। पुलिस के मुताबिक इस जमीन को उसमे अपनी दबंगई और अवैध रूप से कमाई गयी दौलत से बनाया है। इसकी जांच पुलिस ने शुरु कर दी है। जांच रिपोर्ट राजस्व विभाग को भेजी जाएगी। जिसके बाद राजस्व विभाग रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई करेगा। मालूम हो कि अशरफ के साले ने अवैध तरिके से अकूत दौलत कमाई है। जिसके बाद कई सम्पत्ति बनाई है। जिस सम्पत्ति पर पुलिस ने जांच शुरु की है वह गौसपुर कटहुआ और हटवा गांव में है। अशरफ का साला सद्दाम उमेश पाल हत्याकांड के मामले में जेल भेजा गया था। वह इन दिनों बदायूं की जेल में बंद है। इस प्रापर्टी को पुलिस गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्क करेगी। इसकी रिपोर्ट बरेली पुलिस को भेजी जाएगी। सद्दाम पर उमेशपाल हत्याक़ांड का आरोप लगा है। वह बरेली जेल में अपने जीजा अशरफ की पूरी मदद करता था। इस हत्याकांड से पहले उसने शूटरों को भी जेल में मिलवाने का काम किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *