September 20, 2024

नीट- यूजी परीक्षा की प्रक्रिया परिणाम के गड़बड़ी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन : विद्यार्थी परिषद

0

नीट- यूजी परीक्षा की प्रक्रिया परिणाम के गड़बड़ी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन : विद्यार्थी परिषद

सोनभद्र। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सोनभद्र के कार्यकताओं ने राष्ट्रीय पात्रता सह परीक्षा (नीट – यूजी 2024) के अयोजन के दौरान गड़बड़ीयों तथा परीक्षा परिणाम घोषित होने के उपरांत प्रवेश परीक्षा की प्रक्रिया व परीक्षा परिणाम पर उठ रहे प्रश्न के समाधान के लिए अभाविप राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ओबरा मे विद्यार्थी परिषद ने विरोध प्रदर्शन कर
सीबीआई जांच की मांग की हैं,


विधार्थी परिषद के विभाग संगठन मंत्री अनील जी ने कहा कि इस परीक्षा के अयोजन के दीन ही गड़बड़िया सामने आई थीं एनटीए ने परीक्षा के अयोजन के लिए आवश्यक तैयारियां नही की थी वहीं प्रांत जनजातीय कार्य संयोजक मनमोहन निषाद ने कहा नीट परीक्षा से जुड़े अनिमियता सामने आ रही है ऐसा पहली बार हुआ है की 67 छात्रों को 720 में से 720अंक प्राप्त हुऐ हैं मार्किंग प्रक्रिया को समझाते हुए प्रत्येक सभी उत्तर के लिए 4अंक मिलते हैं और गलत उत्तर पर एक अंक का नेगेटिव मार्किंग किया जाता है। वहीं SFD के विभाग प्रमुख सौरभ सिंह पंकज ने कहा किसी छात्र को 716व 719 अंक मिलना समझ से परे हैं, एनटीए द्वारा दिया जा रहा ग्रेसिंग दलील भी अव्यवहारिक हैं वहीं अभाविप कार्यकर्ता अनुज सिंह ने कहा नीट परीक्षा परिणाम आने के बाद विधार्थियों के आत्म हत्या करने के मामले हुऐ हैं, यह अत्यतं दुखद है। इस मामले में उचित कार्यवाही होनी चाहिए जिससे छात्रों में परीक्षा के अयोजन को लेकर भरोसे की स्थिति बने | विरोध प्रदर्शन के दौरान विद्यार्थी परिषद के प्रमुख कार्यकर्ता शशांक पाण्डेय,राजबली साहनी,अनिकेत राय, जतिन पांडे, अभय सिंह, जय विश्वकर्मा , हिमांशु,शिखर, अनमोल, अंशित, कृष्णा पासवान, नील,श्याम पाठक आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे|
www.khabarjagat24.com
रिपोर्ट मनोज सिंह राणा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *