December 21, 2024

दुद्धी विधान सभा क्षेत्र के चोपन ब्लाक के खैराही टोला ग्रामीण मूलभूत सुविधाओं से वंचित,इस भीषण गर्मी में एक-एक बूंद पानी को तरस रहे है

0

दुद्धी विधान सभा क्षेत्र के चोपन ब्लाक के खैराही टोला ग्रामीण मूलभूत सुविधाओं से वंचित,इस भीषण गर्मी में एक-एक बूंद पानी को तरस रहे है

सोनभद्र।म्योरपुर ब्लाक के खैराही गांव की महिला जंगलों से लकड़ी उठाकर घर का चुल्हा जलाने को मजबूर हैं। सरकार भले ही बड़े-बड़े दावे कर ले लेकिन आज भी सोनभद्र आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र होने से यहां की कई महिलाओं को भोजन बनाने के लिए जंगलों की लकड़ियों पर ही निर्भर रहना पड़ता हैं। ऐसा ही मामला म्योरपुर ब्लाक के खैराही गांव के ग्रामीणों में देखने को मिला मालती देवी बताया उन्हें सरकार के प्रधानमंत्री हर घर नल जल योजना हो या प्रधानमंत्री आवास योजना,शौचालय योजना,उज्ज्वल योजना का लाभ नहीं मिला है इसलिए वह खाना पकाने के लिए जंगल से लकड़ी उठाकर ले जा रही है इसी से चुल्हा जलाकर भोजन पकाते हैं।

ख़बरजगत न्यूज़ जब लोकसभा चुनाव में आदिवासी क्षेत्रों में सरकार की योजनाओं की हकीकत जाने निकला तो हमें म्योरपुर ब्लाक के खैराही गांव के समा बेगम ने बताया कि सरकार की उज्ज्वला योजना का लाभ नहीं मिला है जिसमें गैस एवं सिलेंडर मिलता है। तब उन्होंने बताया उन्हें सरकारी योजना का लाभ नहीं मिला है।सरकार भले ही लाख दावे कर ले की हर घर में अब प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के गैस कनेक्शन से भोजन पकाया जा रहा लेकिन म्योरपुर ब्लाक के खैराही गांव में इन महिलाओं की कहानी कुछ और ही है

ग्रामीण महिलाओं ने बताया पीने के पानी के लिए काफी जद्दोजहद के बाद तकरीबन एक से डेढ़ किलोमीटर सफर कर पीने का पानी लाकर अपनी प्यास बुझाना पड़ रहा है। एक डेढ़ किलोमीटर दूर स्थित हैंडपंप से पानी लाकर अपनी दिनचर्या के कार्यों को पूरा करते हैं ।कभी कभार ग्राम प्रधान द्वारा सप्ताह में एक या दो दिन में टैंकर भेज जलापूर्ति कराते हैं

www.khabarjagat24.com
रिपोर्ट मनोज सिंह राणा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *