October 14, 2024

 चुनाव से मतदान न करने वालो पर 200 रूपए जूर्माना का प्रावधान लाये – दुकानजी

0

 विधानसभा चुनाव से मतदान न करने वालो पर 200 रूपए जूर्माना का प्रावधान लाये – दुकानजी

प्रयागराज बुद्धिजीवियो का शहर वहा मतदान प्रतिशत कम हो ये राष्ट्र हित मे नही ईसलिये जो भी चुनाव हो निर्वाचन गम्भीरता पूर्वक विचार कर राष्ट्र के हित देश के हित के लिये सरकार अगर मतदान करने के लिए हर प्रकार की सुविधा जानकिरी नागरिको को देने के बावजूद भी मत प्रतिशत कम ये आगे चलकर परेशानी का सबब बन सकती है ईसलिये एक अंतर्राष्ट्रीय कलाकार समाज का एक सच्चा सेवक होने के नाते राजेन्द्र कुमार तिवारी दुकानजी चुनाव आयोग से ईसपर एक कानून लाये जो भी चुनाव के समय अपना मतदान नही करता उसके उपर 200 रूपए कि पेनाल्टी लगाए जिससे चुनाव की गरिमा बनी रहे बडी शर्मिन्दगी होती है जहा बुद्धिजिवि सम्मानित नागरिक साहित्य कलाकार है वहा ईतना कम प्रतिशत मे मतदान हो रहा सख्त कानून की जरूरत है जिसकी सुरूवात विधानसभा चुनाव से एलेक्सन कमिशन शहर मे मतदान न करने वालो से सुरूवात करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चर्चित खबरे