December 21, 2024

जिलाधिकारी ने मतदान केन्द्र पर पहुंच कर अपने मताधिकार का प्रयोग किया,जनपद वासियों से अपने मताधिकार करने की अपील किया

0

जिलाधिकारी ने मतदान केन्द्र पर पहुंच कर अपने मताधिकार का प्रयोग किया,जनपद वासियों से अपने मताधिकार करने की अपील किया

-सिद्धार्थनगर में संसदीय क्षेत्र 60-डुमरियागंज के लिए मतदान 25 मई, 2024 को होना है। मतदान की अवधि प्रातः 07:00 बजे से सायं 06:00 तक निर्धारित है। जनपद में कुल 1604 मतदान केन्द्र हैं, जिनमें 2178 मतदान बूथ स्थापित है। कुल मतदाताओं की संख्या 19,61,845 है, जिसमें पुरुष मतदाता 10,45,086, महिला मतदाता 9,16,618 एवं 141 थर्ड जेन्डर मतदाता है।

जनपद में 42 माडल बूथ, 05 महिला प्रबन्धित बूथ (पिक बूथ), 05 दिव्यांग प्रबन्धित बूथ एवं 05 युवा बूथ स्थापित हैं। सभी बूथों पर पानी, बिजली, शौचालय, पर्याप्त मात्रा में फर्नीचर, रैम्प व छाया की व्यवस्था की गयी है। जनपद में निर्वाचन की प्रक्रिया सकुशल सम्पन्न कराने के लिए 8712 मतदान कार्मिको की तैनाती की गयी है। कुल 30 जोनल मजिस्ट्रेट तथा 209 सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गयी है। 209 सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ एक-एक चिकित्सीय टीम तैनात की गयी है, जिसमें सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (CHO) रहेंगे। जिनके पास सभी प्रकार के एमरजेन्सी मेडिकल किट उपलब्ध है। प्रत्येक बूथ पर एक आशा कार्यकत्री को भी तैनात किया गया है जिनके पास एमरजेन्सी मेडिसिन किट उपलब्ध है। हीट वेव से बचाव के लिए भी प्रत्येक बूध पर मेडिकल किट का प्रबन्ध किया गया है। शीतल पेयजल के साथ-साथ धूप/गर्मी से बचाव हेतु प्रत्येक केन्द्र पर कम से कम 16×16 वर्ग फिट के टेण्ट की व्यवस्था की गयी है। जनपद में प्रत्येक बूथ पर दिव्यांग व अशक्त मतदाताओं के लिये मतदाता मित्र की तैनाती की गयी है. जिसमें युवक मंगल दल व नेहरू युवा केन्द्र के स्वयंसेवक तथा पंचायत सहायकों की तैनाती की गयी है। दिव्यांग मतदाताओं के लिये आवश्यकतानुसार व्हील चेयर की व्यवस्था की गयी है। प्रत्येक बूथ पर मतदाताओं की सहायता हेतु वोटर अस्सिटेंट (BLO) की तैनाती की गयी है तथा वोटर फैसिलिटेशन पोस्टर भी लगाये गये हैं।

जनपद में कुल 69 क्रिटिकल केन्द्र हैं, जिनमें 94 बूथ है तथा 32 वल्नरेबुल बूथ हैं। 1102 बूथों पर वेब कास्टिंग की व्यवस्था है। 78 केन्द्रों पर माइक्रो आब्जर्वर लगाए गए है। 100 बूथों पर वीडियोग्राफी की व्यवस्था की गयी है।

जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी, सिद्धार्थनगर , पवन अग्रवाल द्वारा मतदाताओं को अवश्य मतदान करने की अपील की गयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *