September 21, 2024

नर्स के साथ हैवानियत, ‌सिंचाई विभाग के कर्मचारी ने प्रेमजाल में फंसाकर तबाह कर दी जिंदगी.

0

नर्स के साथ हैवानियत, ‌सिंचाई विभाग के कर्मचारी ने प्रेमजाल में फंसाकर तबाह कर दी जिंदगी.

आगरा में प्रेम को कलंकित करने का मामला सामने आया है। जिसे सुनकर लोगों का प्रेम से भरोसा ही उठ जाएगा। नर्स स्नेहा का आरोप है कि सिंचाई विभाग में तैनात कर्मचारी तीरथ सिंह ने उसे दर्द का ऐसा इंजेक्शन दिया। जिससे उसकी जिंदगी, आबरू सब कुछ तबाह हो गया। नर्स का कहना है कि आरोपी ने पीड़िता के नाम से फेक सोशल मीडिया आईडी बनाई और लोगों के साथ अश्लील चैट करने लगा। इससे उसे समाज में लज्जित होना पड़ रहा है। पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। इसके बाद भी आरोपी पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है।पीड़िता का आरोप है कि आरोपी सिंचाई विभाग के कर्मचारी ने उसे नौकरी और शादी का झांसा दिया। इसके बाद उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। इस दौरान नर्स गर्भवती हो गई तो आरोपी ने उसका गर्भपात भी करवा दिया। इसका विरोध करने पर आरोपी ने उसे जान से मारने का प्रयास किया। नर्स का कहना है कि आरोपी ने रात में तकिए से उसका मुंह दबाकर उसे जान से मारने की कोशिश की। इस दौरान आरोपी ट्रॉली बैग लेकर आया था

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *