मुख्य सचिव ने आईएफएस अधिकारी अंजू रंजन की पुस्तक ‘शीतल धूप’ का विमोचन किया
मुख्य सचिव ने आईएफएस अधिकारी अंजू रंजन की पुस्तक ‘शीतल धूप’ का विमोचन किया
लखनऊ भारतीय विदेश सेवा की अधिकारी द्वारा गांव की पृष्ठभूमि और अपनी मिट्टी के साथ जुड़े अनुभवों के आधार पर लिखी रचनाएं यह दर्शाती हैं कि उच्च स्तर पहुंचने के बावजूद ये अफसर अपनी जड़ों को नहीं भूली हैं.यह बात यूपी के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने आईएफएस अधिकारी श्रीमती अंजु रंजन द्वारा लिखित पुस्तक ‘शीतल धूप का विमोचन करते हुए कही. श्री मिश्रा ने कहा कि श्रीमती अनु रंजन ने कहानी के माध्यम से अपने शब्दों में क्षमता और आकांक्षा को अभिव्यक्त किया है.
सीएस दुर्गा शंकर मिश्र ने आज सीएसआई राजभवन में आईएफएस अधिकारी श्रीमती अंजु रंजन द्वारा लिखित पुस्तक ‘शीतल धूप का विमोचन किया.
अपने संबोधन में मुख्य सचिव ने आईएफएस अधिकारी श्रीमती अंजू रंजन को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि भारतीय विदेश सेवा के अधिकारी द्वारा लिखी गई पुस्तक में पुराने परिवेश (गाँव, शहर, देश) को दर्शाया गया है. श्रीमती अंजू रंजन आज भी अपनी मिट्टी के साथ जुड़ी हुई हैं.
उन्होंने कहा कि पुस्तक में सबसे खास बात है कि यह बहुत ही सामान्य और सरल भाषा में है. पुस्तक में शीतल धूप, रेशम फिरी, सावित्री, एक जोड़ी चप्पल, शीशम का पेड़, शक्ति स्वरूपा, बार-बार नहीं, लिफाफा, बेवफा, तुम्हारी गुड़िया, भागी हुई लड़की की शादी समेत कई कहानियों का जिक्र किया गया है. उन्होंने कहा कि इस अनुभव को वही लिख सकता है जो कि अनुभव से स्वयं गुजरा हो. कार्यक्रम में लेखक श्री हिमांशु बाजपेई ने पुस्तक “शीतल धूप” में लिखी गई कई कहानियों को प्रस्तुत किया. इस अवसर पर एसीएस अनीता सिंह, प्रमुख सचिव समाज कल्याण हरिओम, प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य श्री पार्थ सारथी सेन शर्मा, सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण श्री रंजन कुमार, सचिव नियोजन अनुराग यादव, 3 पूर्व आईएएस अनीता भटनागर जैन सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण आदि उपस्थित थे…