मतदान करके उंगली पर लगी स्याही को दिखाएं और सिनेमा व ब्यूटी पॉर्लर/सैलून में पाएं 25 से 30 प्रतिशत तक की छूट – आर्यका अखौरी
मतदान करके उंगली पर लगी स्याही को दिखाएं और सिनेमा व ब्यूटी पॉर्लर/सैलून में पाएं 25 से 30 प्रतिशत तक की छूट – आर्यका अखौरी
गाजीपुर। लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान कराने के लिए चुनाव आयोग कोई कसर नहीं छोड़ना चाह रहा। इसके लिए चल रहे अभियान ‘चुनाव का पर्व देश का गर्व‘ के तहत जिला निर्वाचन अधिकारी आर्यका अखौरी ने अनोखी पहल की है। इस दौरान उन्होंने गाजीपुर के लोगों से कहा कि 1 जून को मतदान करें और जिले के एनवाई, सुहासिनी व एवी स्टार सिनेमा वी-मार्ट गाजीपुर में सिनेमा देखने का टिकट लेने पर उस पर 25 प्रतिशत तक की छूट पाएं। इसके साथ ही महिलाओं के लिए छूट देते हुए कहा कि मतदान करके वी मार्ट के पास स्थित साजिद इकबाल एंड ब्यूटी सैलून में ब्यूटी पार्लर व सैलून के कार्यों में 30 प्रतिशत तक की छूट हासिल करें। बताया कि इस छूट को पाने के लिए मतदान के दौरान उंगली पर लगी अमिट स्याही को दिखाना होगा।