January 23, 2025

ट्रक की स्टेयरिंग से असलहा बनाने वाली फैक्ट्री पकड़ी गई 14 असलहे बरामद,दो गिराफ्तार

0

ट्रक की स्टेयरिंग से असलहा बनाने वाली फैक्ट्री पकड़ी गई 14 असलहे बरामद,दो गिराफ्तार

लोक सभा चुनाव को साकुशल सम्पन्न कराने के लिए प्रयागराज पुलिस हर इलाको में लगातार चेकिंग कर रही है इसी चेकिंग में पुलिस को अपराधियो को पकड़ने में कामयाबी भी मिल रही है , इसी कड़ी में प्रयागराज के गंगा नगर के नवाब गंज में सटीक सूचना पर पुलिस ने जब रेड मारी तो अवैध असलहा बनाने की फैक्ट्री पकड़ी गई मौके से 14 अर्ध निर्मित तमंचे और कारतूस के अलावा असलहा बनाने में यूज़ होने वाले पुर्ज़े भी बरामद हुए है पकड़े गए दो आरोपी असलहा बना बना कर सप्लाई करते थे।

पकड़े गए अनुज पांडेय और अजित मिश्रा प्रतापगढ़ के रहने वाले है इनके ऊपर दर्जनों मुकदमे दर्ज है दोनों ही असलहा बना कर दूसरे शहरों में सप्लाई करते थे पूछ ताछ में इन लोगो ने पुलिस को बताया कि ये लोग कबाड़ से ट्रक की ठोस स्टेरिंग खरीद कर खराद मशीन से बोर करा कर 315 और 12 बोर का तमंचा बनाते थे एक तमंचे की कीमत 4 हज़ार रुपये तय करके आगे भेजते थे ,आगे इसकी कीमत और बढ़ जाती थी । पुलिस की पूछ ताछ में असलहा खरीदने वालों के भी नाम सामने आए है जल्द ही पुलिस उनको भी गिराफ्तार करेगी। DCP अभिषेक भारती का कहना है की चुनाव के मद्दे नज़र पुलिस पूरी तरह सक्रिय है पूरे इलाको में प्रति दिन चेकिंग की जा रही है इसी वजह से लगातार अपराधी पकड़े जा रहे है

www.khabarjagat24.com
रिपोर्ट एल एन सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *