October 13, 2024

चुनाव ड्यूटी के दौरान अचानक तबीयत बिगडने पर कर्मचारी को अस्पताल भर्ती कराया गया

0

चुनाव ड्यूटी के दौरान अचानक तबीयत बिगडने पर कर्मचारी को अस्पताल भर्ती कराया गया

उपचार के उपरांत कर्मचारी की हुई मौत*

सहायक रिटर्निंग ऑफीसर तिन्दवारी ने बताया कि  रघुवर दयाल, चपरासी भूमि संरक्षण अधिकारी कार्यालय बॉदा की ड्यूटी लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को सम्पन्न कराये जाने हेतु विधानसभा क्षेत्र तिन्दवारी के प्राथमिक विद्यालय ददरिया पर मतदान अधिकारी तृतीय के रूप में लगायी गयी थी।

उक्त कार्मिक की दिनांक 20 मई, 2024 को सायं 05:45 बजे अचानक तबीयत खराब हो गयी जिसको तत्काल इलाज हेतु जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जिला अस्पताल में इलाज के समय उसका शुगर हाईलेबल पर था एवं ब्लड प्रेशर भी काफी बढा हुआ था। जिला अस्पताल में चिकित्सकों द्वारा एक घण्टें तक सम्बन्धित कर्मचारी का चिकित्सकीय उपचार किया गया। उपचार के दौरान  रघुवर दयाल की अचानक मृत्यु हो गयी।
मृत्यु की सूचना मिलने पर जिला निर्वाचन अधिकारी  दुर्गा शक्ति नागपाल द्वारा अपर जिलाधिकारी  अमिताभ यादव को सम्बन्धित कर्मचारी के परिजनों से मिलकर एवं उनके इस दुख की घड़ी में भागीदार होते हुए मृतक के परिजनों को समझाकर पोस्टमार्टम कराये जाने की सहमति प्राप्त की, जिससे कि उसको शासन से मिलने वाली मुआवजा धनराशि तत्काल दिलायी जा सके।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने मृतक के परिजनों को भरोसा दिलाया कि जिला प्रशासन द्वारा शासन से मिलने वाली मुआवजा धनराशि को उन्हें शीघ्र दिलाया जायेगा और परिजनों की हर सम्भव मदद की जायेगी किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर वह जिला प्रशासन को अवगत करा सकते है।

www.khabarjagat24.com
रिपोर्ट दिलीप जैन बीरेंद्र गुप्ता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चर्चित खबरे