राजकिशोर हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, पाँच वांछित हत्यारोपी चढ़े पुलिस के हत्थे
राजकिशोर हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, पाँच वांछित हत्यारोपी चढ़े पुलिस के हत्थे
गाजीपुर। जिले की स्वाट/सर्विलांस और थाना कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम को सदर कोतवाली क्षेत्र के मोतीनगर चट्टी पर बीते 13 मई को मारपीट कर मौत के घाट उतार देने की घटना में शामिल पाँच अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। पुलिस टीम ने उक्त अभियुक्तों को देर रात पीजी कालेज चौराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए बदमाशों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त दो लाठियाँ और एक कुल्हाड़ी भी बरामद कर ली गई है। बता दें कि बीते 13 मई को परमेठ बिन्दपुरवा गाँव निवासी दो पक्षों में जमकर मार-पीट हुई थी, जिसमें गम्भीर रुप से घायल राजकिशोर बिन्द पुत्र अन्तू बिन्द की मौत हो गई थी। उस दौरान थाना कोतवाली पर राजकिशोर बिन्द की पत्नी द्वारा दी गई तहरीर पर अभियोग पंजीकृत कर वांछित अभियुक्तों की तलाश की जा रही थी। पुलिस द्वारा की गई पूछ-ताछ में अभियुक्तों ने अपने अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि घटना के दिन मोतीनगर चट्टी पर राजकिशोर बिन्द और अन्तू बिन्द तथा उनके घरवालों से दुकान से सामान खरीदने तथा पैसे के लेन-देन को लेकर हुए झगड़े के दौरान लाठी-डण्डा और कुल्हाड़ी से उनपर हमला कर उक्त अभियुक्तगण वहाँ से भाग गए थे। गिरफ्तार अभियुक्तों में कृष्णा बिन्द पुत्र शोभित उर्फ राधेश्याम बिन्द, अंगद बिन्द पुत्र लालबहादुर, गजनी उर्फ शैलेश कुमार पुत्र स्व. राजदेव बिन्द, टुनटुन उर्फ बुलेन्द्र कुमार पुत्र रामदयाल बिन्द तथा रामायन पुत्र शोभित उर्फ राधेश्याम बिन्द निवासीगण परमेठ (बिन्द का पुरवा), थाना करण्डा जनपद गाजीपुर हैं। सभी अभियुक्तों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय में पेश किया गया, जहाँ से उन्हें जेल भेज दिया गया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली दीनदयाल पाण्डेय मय टीम तथा प्रभारी स्वाट/सर्विलांस मय टीम जनपद गाजीपुर सम्मिलित रहे।