नगर निगम के बिना अनुमति पोस्टर लगाना पड़ा महंगा, तीन संस्थानों पर 3: 25 लाख का लगा जुर्माना.
नगर निगम के बिना अनुमति पोस्टर लगाना पड़ा महंगा, तीन संस्थानों पर 3: 25 लाख का लगा जुर्माना.
वाराणसी नगर निगम ने अवैध विज्ञापन करने और लाइसेंस विभाग से पंजीकरण न कराने पर तीन संस्थाओं के खिलाफ 3.25 लाख रुपये का जुर्माना लगाया। यह कार्रवाई बीते दिनों नगर आयुक्त अक्षत वर्मा के निरीक्षण के दौरान मिली कमियों के आधार पर की गई। वाराणसी नरिया, लंका क्षेत्र में शिवगंगा रेस्टोरेंट की ओर से पोस्टर लगाए गए थे। इसी प्रकार संकल्प कोचिंग, नोवल इंस्टीट्यूट की ओर से भी बैनर, पोस्टर लगाए गए थे। शिवगंगा रेस्टोरेंट ने बिना नगर निगम की अनुमति के पोस्टर लगाया गया था। लाइसेंस विभाग से पंजीकरण भी नहीं कराया गया। इसी प्रकार संकल्प कोचिंग तथा नोबल इन्स्टीट्यूट ने भी पोस्टर चिपकाने के लिए विज्ञापन विभाग से अनुमति नहीं ली। शिवगंगा रेस्टोरेंट पर एक लाख का जुर्माना नोटिस जारी किया गया। इसी प्रकार विज्ञापन विभाग ने संकल्प कोचिंग पर एक लाख तथा नोबल इंस्टीट्यूट पर 1.25 लाख रुपये का जुर्माना नोटिस दिया गया।