November 21, 2024

बेमेल गठबंधन वाले भी अपनी आवाज बदल लिए हैं ऐसे बहुरूपियों से भी सावधान रहने की जरूरत – जगन्नाथ पाल, बसपा प्रत्याशी, फूलपुर

0

बेमेल गठबंधन वाले भी अपनी आवाज बदल लिए हैं ऐसे बहुरूपियों से भी सावधान रहने की जरूरत – जगन्नाथ पाल, बसपा प्रत्याशी, फूलपुर

प्रयागराज। बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी जगन्नाथ पाल जी ने फूलपुर विधानसभा क्षेत्र में खेवराजपुर, दयालपुर, सिलोखरा, चैमलपुर, भरेस्ता, हसनपुर, दौलतपुर, सरायगनी, कलुआपुर, अलीपुर, गौहानी, अनंतपुर, खजुहों , रामगढ़ कोठारी, तिसौरा, ढोकरी, अहियापुर, खोजापुर, कनेहटी, गिरधरपुर , पाली, बाबूगंज , रुदापुर आदि गांवों में जनसंपर्क एवं सभा किए सभा को सम्बोधित करते हुए पाल जी ने कहा कि साथियों आज मौका आ गया है मंहगाई और बेरोज़गारी से निजात पाने का देश मे चल रही मोदी सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए हाथी के सामने वाली नीली बटन दबाकर आदरणीय बहन जी के हाथों को मजबूत करें ताकि आपकी बिगड़ी बात बन सके क्योंकि साथियों आदरणीय बहन जी ने अपनी सरकार में सर्व समाज के भाई बहनों को नौकरी दिया शिक्षा का समुचित प्रबंध किया और सुरक्षा की गारंटी दिया साथियों इसलिए हम पुनः आपसे निवेदन करते हैं कि हाथी के सामने वाली नीली बटन दबाकर अपने इस भाई को संसद में भेजिए ताकि देश की सबसे बड़ी पंचायत में आपके हक अधिकार की लड़ाई लड़ी जा सके।
साथियों आज कल बेमेल गठबंधन वाले भी अपनी आवाज बदल लिए हैं ऐसे बहुरूपियों से भी सावधान रहने की जरूरत है क्योंकि ये वहीं लोग हैं जिन्होंने बाबा साहब के दिए हुए अधिकार को अपनी सरकारों में कमजोर करने का काम किया और पदोन्नति पाए अधिकारियों कर्मचारियों का डिमोशन किया इतना ही नहीं दलितों के अधिकार वाले बील को भी फाड़ने का काम किया।
जनसंपर्क एवं सभा के दौरन ज्ञान सिंह पटेल जी, विजय सरोज जी, घनश्याम पटेल जी, के एल प्रजापति जी, साबिर सिद्दीकी, शिव बरन पासी, जंगबहादुर मौर्या, बाबा राम जतन पाल, चिंता मणि वर्मा, राकेश वर्मा, लाल चंद बिंद प्रधान जी, फूल चंद प्रजापति उदय नारायण, कृष्ण राज पाल आदि सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित रहे।
यह जानकारी मुख्य निर्वाचन अभिकर्ता टीकेश गौतम जी ने दिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चर्चित खबरे