December 3, 2024

रेलवे सुरक्षा बल ने आपरेशन अमानत के अंतर्गत यात्रियों के मिले हुये समान को वापस सुपुर्द किया

0

 

रेलवे सुरक्षा बल ने आपरेशन अमानत के अंतर्गत यात्रियों के मिले हुये समान को वापस सुपुर्द किया

प्रयागराज। यात्री सिंदूर कुमार पुत्र श्री लल्लू राम, निवासी रामनगर सेरसा, झांसी का गाड़ी संख्या 22197, कोलकाता टर्मिनल-वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी सुपरफास्ट से प्रयागराज जंक्शन पर उतरते समय प्लेटफार्म संख्या 02 पर गिर गया था, जो ड्यूटी पर तैनात रेलवे सुरक्षा बल/प्रयागराज के उप निरीक्षक श्री नितिन कुमार को मिल गया था। उक्त यात्री मोबाइल खोजते हुए पोस्ट पर आया और उसने अपने मोबाइल की पहचान की। उक्त यात्री की उचित पहचान कर रेलवे सुरक्षा बल के उप निरीक्षक श्री ओमप्रकाश द्वारा मोबाइल उसके सुपुर्द कर दिया गया ।

प्रयागराज।  यात्री रुद्राक्ष वर्मा पुत्र श्री बुधेश वर्मा, निवासी विजय नगर डबल पुलिया थाना काकादेव जिला कानपुर का गाड़ी संख्या 12506, आनंद विहार टर्मिनल-कामाख्या नार्थईस्ट एक्सप्रेस से कानपुर सेंट्रल आ रहे थे। कानपुर सेंट्रल में गाड़ी से उतरते समय रुद्राक्ष वर्मा का ग्रे कलर बैग गाड़ी में ही छूट गया था। ड्यूटी पर तैनात रेलवे सुरक्षा बल, कानपुर के सहायक उप निरीक्षक, एमएल यादव ने हेल्पलाइन प्रयागराज से सूचना मिलने पर बैग को गाड़ी से उतार कर रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट प्रयागराज पर रखा दिया। उपरोक्त यात्री के आने पर रेलवे सुरक्षा बल के उप निरीक्षक श्री टीपी सरोज द्वारा ने बैग चेक कराकर उसके सुपुर्द कर दिया ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चर्चित खबरे