वाराणसी पहुंची एसपीजी, पीएम के रोड-शो रूट का किया निरीक्षण, सुरक्षा की बनाई रणनीति
वाराणसी पहुंची एसपीजी, पीएम के रोड-शो रूट का किया निरीक्षण, सुरक्षा की बनाई रणनीति
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोद के आगमन के मद्देनजर एसपीजी (SPG) की टीम वाराणसी पहुंच गई। एसपीपी के अफसरों ने प्रस्तावित रोड-शो रूट (PM का निरीक्षण किया। वहीं एयरपोर्ट का कोना-कोना देखा। एसपीजी ने स्थानीय अधिकारियों संग मीटिंग सुरक्षा की रणनीति तैयार की।
अधिकारियों के अनुसार प्रधानमंत्री बाबतपुर एयरपोर्ट से वायुसेना के हेलिकाप्टर से बीएचयू हेलीपैड (BHU) पहुंचेंगे। एप्रन पर उनकी आगवानी गृहमंत्री अमित शाह रक्षामंत्री राजनाथ सिंह , बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ बीजेपी के अन्य शीर्ष नेता करेंगे। एसपीजी अफसरों ने एयरपोर्ट के टर्मिनल भवन, आपरेशन एरिया स्कैनर सहित एक-एक बिंदुओं की जांच की।
इसके बाद गुरुवार की रात 10 बजे एसपीजी अफसरों की टीम ने प्रधानमंत्री के प्रस्तावित रोड-शो रूट लंका स्थित मालवीय चौराहा, अस्सी , शिवाला, सोनारपुरा, गोदौलिया बांसफाटक होते हुए श्री काशी विश्वनाथ धाम तक का अवलोकन किया। पीएम वापसी में गोदौलिया, गिरजाघर, लक्सा, रथयात्रा, महमूरगंज होते हुए बरेका गेस्ट हाउस जा सकते हैं।