शार्ट सर्किट से घर में लगी आग, लाखो का नुकसान
बांदा – शार्ट सर्किट से घर में लगी आग युवक झुलसा लाखो का नुकसान,
गृहस्ती के समान सहित आधा दर्जन मवेशी जल कर हुए खाक, आग से झुलसे युवक को ईलाज के लिए अस्पताल भेजा,युवक की एक भैंस ,पडिया,चार बकरी,साईकिल सहित अन्य सामान जलकर राख हो गया है।आग की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू तब-तब सब कुछ जलकर राख हो गया था, गांव वालों ने बताया कि आग की चपेट से अगल बगल के भी 3 मकान भी आये है।
बबेरू तहसील क्षेत्र अंतर्गत के ग्राम पंचायत परास गांव की घटना बताई जा रही है।
www.khabarjagat24.com
रिपोर्ट दिलीप जैन बीरेंद्र गुप्ता