December 4, 2024

बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी जगन्नाथ पाल फाफामऊ विधानसभा क्षेत्र में किया जनसंपर्क

0

बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी जगन्नाथ पाल फाफामऊ विधानसभा क्षेत्र में किया जनसंपर्क


प्रयागराज। बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी जगन्नाथ पाल फाफामऊ विधानसभा क्षेत्र के मलाक हर हर, दांडी, खिदिरपुर, कौड़िहार, नवाबगंज, मंसुराबाद, मेंडारा घाटमपुर अंधियारी आदि गांवों और बाजारों में जनसंपर्क एवं सभा किए सभा को संबोधित करते हुए जगन्नाथ पाल ने कहा कि साथियों आपने आदरणीय बहन जी के सरकार को देखा है

जिसमें सभी धर्म जाति मजहब के लोगों को सम्मान जनक जीवन जीने का मौका मिला और सबको समान अवसर मिला और यूवाओ को रोजगार मिला आदरणीय बहन जी ने निःशुल्क शिक्षा का प्रबंध की और बच्चियों के लिए माता सावित्रीबाई फुले योजना चला कर आगे की शिक्षा पाने के लिए सायकिल और आर्थिक मदद किया लेकिन आज जो भाजपा सरकार चल रही है यह शिक्षा से दूर करने के लिए शिक्षा व्यवस्था को चौपट करने में जुटी है इस सरकार की योजनाएं पुजीवाद को बढ़ावा दे कर गरीब को गरीब अमीर को अमीर बना रही है
साथियों आज़ जो लोग इंडिया गठबंधन की बात कर रहे हैं उनसे भी सावधान रहने की जरूरत है क्योंकि मान्यवर मसीहा कांशीराम साहब ने कहा था कि जब विरोधी आपकी भाषा बोलने लगे तो समझिए कि वो ज्यादा खतरनाक रूप धारण कर लिया है आज बहुजनों के हित का ढोंग करने वालों से सावधान रहें क्योंकि ये वहीं लोग हैं जिन्होंने जिन अधिकारी कर्मचारियों का प्रमोशन आदरणीय बहन जी ने किया था उनको वापस करने वाला कोई और नहीं बल्कि समाजवादी पार्टी के मुखिया श्री अखिलेश यादव जी ही थे ऐसे रंग बदलने वालों से सावधान रहकर महापुरुषों के सपनों को साकार करने के लिए प्रतिबद्ध आदरणीय बहन जी के हाथों को मजबूत करने के लिए हाथी के सामने वाला नीला बटन दबाकर नफ़रत फैलाने वाली इस बुल्डोजर वाली सरकार का अंत करके अपने बच्चों का बेहतर भविष्य बनाने का काम करें।
जनसंपर्क एवं सभा के दौरन शाबिर सिद्दीकी, श्री जिया लाल गौतम कमलेश पटेल रविन्द्र राजा प्रधान , राजनाथ पाल, परमानंद गौतम विरेन्द्र गौतम, मुन्ना प्रधान, ओम प्रकाश पासी प्रधान, मोती लाल अम्बेडकर आदि पदाधिकारी कार्यकर्ता समर्थक साथी उपस्थित रहे।

यह जानकारी मुख्य चुनाव अभिकर्ता टीकेश गौतम ने दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *