रेणुकूट – अनपरा मुख्य मार्ग बैरपान के धनखड़ मोड़ के पास अनियंत्रित होकर बोलेरो पलटने से 4 घायल १ गंभीर
रेणुकूट – अनपरा मुख्य मार्ग बैरपान के धनखड़ मोड़ के पास अनियंत्रित होकर बोलेरो पलटने से 4 घायल १ गंभीर
सोनभद्र। अनपरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत रेणुकूट -अनपरा मुख्य मार्ग बैरपान के धनखड़ मोड़ के समीप सोमवार शाम बोलेरो हाइड्रोलिक ऑयल से फिसलकर अनियंत्रित होने से सड़क किनारे जा पलटी जिसमें सवार 4 घायल सहित एक महिला गंभीर रुप से घायल हो गई।
मिली जानकारी अनुसार रेणुकूट – अनपरा मुख्य मार्ग बैपान धनखड़ मोड़ के पास हाइड्रोलिक ऑयल लेकर जा रहे तेल टैंकर की टंकी लीकेज होने से सड़क पर। तेल गिरने से पीछे से राबर्ट्सगंज से बीना अपने रिश्तेदार के यहां जा रहे राजपूत करणी सेना के जिलाध्यक्ष की बोलेरो फिसलकर अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे जा पलटी। सभी घायलों को पुलिस की मदद से संयुक्त अस्पताल डिबुलगंज पहुंचाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को बेहतर उपचार के लिए जयंत स्थित नेहरू शताब्दी। अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। घायलों में युवराज सिंह उम्र १४ वर्ष, राधिका सिंह उम्र ४५, वर्ष पत्नी बलदेव सिंह का कुल्हा उतर गया है। बलदेव सिंह उम्र ४५ वर्ष पुत्र रुप नारायण, पार्वती पत्नी स्व, अवधेश सिंह, मीरा देवी उम्र ४५ वर्ष पत्नी दिनेश सिंह के कमर में चोट लगी है। सभी घायल बीना अपने रिश्तेदार के यहां जा रहे थे।
www.khabarjagat24.com
रिपोर्ट मनोज सिंह राणा