बालू खनन पट्टा धारको से परेशान किसानों व ठेकेदार ने जिलाधिकारी से लगाई गुहार
बालू खनन पट्टा धारको से परेशान किसानों व ठेकेदार ने जिलाधिकारी से लगाई गुहार
खपटिहा मोरम खदान खंड सनख़्या 356/1 व 356/2 के संचालन के दौरान ट्रक निकासी के लिए हुआ था 35 लाख में एग्रीमेंट।
एग्रीमेंट के मुताबिक खदान संचालकों ने अभी तक किसानों को 16 लाख 50 हजार का ही किया भुगतान।
खदान संचालक ने अभी तक एग्रीमेंट के मुताबिक नही किया किसानों का 18 लाख 50 हजार रुपए का भुगतान।
फरवरी माह से लगातार संचालित खदान मालिकन दबंगई से कर रहे काम।
किसानों और ठेकेदार के द्वारा बकाया भुगतान मांगने पर दी जाती हैं धमकियां।
जिलाधिकारी कार्यालय में आकर किसानों ने यह आरोप भी लगाया कि दबंगई के बल पर संचालकों ने की हमारी फसलें नष्ट।
www.khabarjagat24.com
रिपोर्ट दिलीप जैन बीरेंद्र गुप्ता