नये अधिवक्ता साथियों ने सिखे वकालत के गुण
नये अधिवक्ता साथियों ने सिखे वकालत के गुण
प्रयागराज:दिनांक 25 अगस्त 2023 को पासी समाज अधिवक्ता संघ की मासिक बैठक वीरांगना ऊदा देवी पासी पार्क निकट लक्ष्मी टॉकीज चौराहा कटरा प्रयागराज में एडवोकेट शत्रुघ्न पासी जी के अध्यक्षता में सम्पन्न हुई| बैठक में उपस्थित लोगों ने मासिक बैठक में नये अधिवक्ता साथियों की संख्या बढने पर जोर देते हुए एक दूसरे के सुख दुःख में शामिल होने पर बल दिया तथा नये अधिवक्ता साथियों को वकालत करने के गुण वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने सिखाया|
बैठक का आयोजन व संचालन एडवोकेट प्रमोद कुमार भारतीया ने किया| उन्होंने बैठक को सम्बोधित करते हुए उपस्थित लोगों को बताया कि मासिक बैठक का मुख्य उद्देश्य यह है कि समाज के लोग इस बहाने एक दूसरे से परिचय, जिससे अपनत्व की भावना उत्पन्न हो तथा अपनत्व से एक अधिवक्ता साथी से दूसरे अधिवक्ता साथी में एकता स्थापित होने की सम्भावना प्रबल होगी|
बैठक में मुख्य रूप सुनील राजपासी, लालाराम सरोज, अरविन्द सरोज, अभिषेक पासी, राजू पासी,प्रमोद भार्गव, मनोज पासी,मूलचंद पासी, विजय पासी,ज्ञान सिंह राजन सरोज, शिवेन्द्र, अभिषेक निगम,अभिनव सिंह,रूपा भारतीया,दीपचंद सरोज,देवराज यादव, गोविन्द सरोज, संदीप पासी आदि अधिवक्तागण उपस्थित रहे…