दामाद की कुटाई : सास ने गला पकड़ा, पत्नी ने पति का डंडे से सर फोड़ दिया
एक युवक के होश उस समय उड़ गए, जब उसकी सास ने गला पकड़ लिया। वहीं दौड़ते हुए आई पत्नी ने डंडा मारकर पति का सिर फोड़ दिया। पत्नी और सास की इस हरकत के बाद बेचारा पति दहशत में है।
उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक पति को अपनी सास के सामने पत्नी की जिद न मानना महंगा पड़ गया। दरअसल पत्नी की जिद थी कि वो अपनी मां के साथ मायके जाएगी, लेकिन पति ने इस बात का विरोध करते हुए उसे जाने से रोका। इसके बाद जो हुआ पति को जान बचाने के लिए दौड़ लगानी पड़ गई।