ईदगाह में फूलों की वर्षा से गदगद हुए नमाज़ी
ईदगाह में फूलों की वर्षा से गदगद हुए नमाज़ी
हजरत यह बज्म ए ईद है खुशियां मनाइए, दुश्मन को भी आज गले से लगाइए – रजिया सुल्तान
हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी ईदुलफित्र के शुभ अवसर पर निकट द्वारिका चौराहा ईदागाह प्रयागराज पर भारतीय जनहित कल्याण समिति प्रयागराज की सचिव रजिया सुल्तान के तत्वाधान में भव्य सर्वधर्म ईद मिलन समारोह का आयोजन किया गया। ईदगाह में लगभग 10,000 नमाज पढ़ने आये हुए मुस्लिम भाइयों को हिन्दु भाइयों ने संस्था सचिव रजिया सुल्तान के साथ मिलकर गुलाब के फूलों की वर्षा करके ईद की खुशी का इजहार किया। गंगा जमुनी तहजीब व कौमी एकता की मिसाल पेश करते हुए रजिया सुल्तान व साथियों ने ईदगाह में उपस्थित नमाजिया, शहरवासियों, ड्यूटी पर तैनात पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों, प्रशासनिक अधिकारियों व कर्मचारियों, समाज सेवियों आदि को गुलाबों की वर्षा के साथ गुलाब पुष्प, चाशनी सिवई मिनरल पानी बोतल भेटकर ईद की मुबारक बाद दी। रजिया सुल्तान ने दीपक जी भूकर अपर पुलिस आयुक्त को पुष्प गुच्छा भेंट कर सम्मानित किया। बहुत ही हर्ष उल्लहास के साथ ईदगाह में सर्वधर्म ईद मिलन समारोह सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर संस्था सचिव रजिया सुल्तान के साथ-साथ पूर्व सूबेदार थल सेना कारगिल युद्ध विजेता वरिष्ठ समाज सेवी श्याम सुन्दर सिंह पटेल, सादिक हुसैन, इंजी० सरोश, संजय हेला, मो० मामून, मिन्जा कमर, डा० प्रमोद शुक्ला, मो० कमरूद्दीन खाँ, इंजी० आमिका, इसरार, निजाम, कमलेश पटेल बाबा जी आदि कई लोग व्यवस्था में सामिल रहे जिससे ईद मिलन धूम धाम से संपन्न हुआ